आईपीओ (IPO) बाजार में रौनक बनी हुई है. खासकर छोटी और मझोली (SME) कंपनियों के आईपीओ को अच्छा रुझान मिल रहा है. सब्सक्रिप्शन के आंकड़े भी काफी अच्छे देखने को मिल रहे हैं. ग्रे मार्केट में भी इस क्षेत्र के आईपीओ को अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. इस वक्त IPO बाजार में काका इंडस्ट्रीज, अहासोलर टेक्नोलॉजीज, एक्सीलरेट बीएस, ड्रोन डेस्टिनेशन के इशू निवेश के लिए खुले हुए हैं. एसएमई सेगमेंट से जुड़े इन चारों IPO में कल से सब्सक्रिप्शन रेट दुगना हो चुका है. अगर आप भी इन IPO में निवेश करना चाहते हैं तो आइए एक नजर इनके फंडामेंटल्स पर डालते हैं.
Ahasolar Technologies IPO इस कंपनी का IPO 13 जुलाई तक खुला रहेगा. इसका मूल्य 157 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है. इस IPO से कंपनी की 12.85 करोड़ रुपए जुटाने की योजना है. यह कंपनी सोलर सॉफ्टवेयर सर्विस, सोलर मार्केटप्लेस मुहैया करवाती है. यह कंपनी SME एक्सचेंज पर लिस्ट होगी.
Kaka Industries Kaka Industries का IPO निवेश के लिए खुला है और यह 12 जुलाई को बंद होगा. इसका प्राइस बैंड 55 से 58 रुपए प्रति शेयर है. इस IPO से कंपनी 21.23 करोड़ रुपए जुटाएगी. यह कंपनी भी SME एक्सचेंज पर लिस्ट होगी. 11 जुलाई को 12 बजे तक यह IPO कुल 19.25 गुना से ज्यादा भरा है.
Drone Destination इस हफ्ते जिस दूसरे IPO में निवेश का मौका है, वह है Drone Destination. इसका IPO 7 जुलाई को खुला था और यह निवेश के लिए 13 जुलाई तक खुला रहेगा. इस IPO से कंपनी 44.20 करोड़ रुपए जुटाएगी. यह भी SME एक्सचेंजे पर लिस्ट होगी.
AccelerateBS AccelerateBS कंपनी के IPO में अप्लाई करने का आज आखिरी मौका था. इसका प्राइस बैंड 90 रुपए प्रति शेयर है. इस IPO से कंपनी 5.69 करोड़ रुपए जुटाएगी. अगर आप इस IPO में निवेश करने का मौका चूक गए हैं तो इसके बाद 12 जुलाई यानी बुधवार को उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक का IPO निवेश के लिए खुलेगा. यह मेनबोर्ड यानी NSE और BSE पर ऑफर होगा. इसके लिए प्राइस बैंड 23 से 25 रुपए तय किया गया है और यह निवेश के लिए 12 जुलाई तक खुला रहेगा. इसके जरिए कंपनी 500 करोड़ रुपए जुटाएगी.
SME क्षेत्र के इन IPO में निवेश पर एक्सपर्ट की राय जानने के लिए देखिए हमारा खास शो वाह..क्या IPO है
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।