जीवन बीमा कंपनी एलआईसी (LIC) की लिस्टिंग के बाद से ही निवेशकों के हाथ निराशा ही लगी थी. शेयर में लगातार अंडरपरफॉर्मेंस से निवेशकों का भरोसा डगमगाने लगा था. लेकिन गुरुवार के सत्र में शेयर में चार फीसद की मजबूती देखने को मिली. शेयर बाजार में गिरावट बढ़ने के बावजूद कंपनी का शेयर करीब पौने दो फीसद बढ़कर बंद हुआ. पिछले एक महीने में शेयर में 10 फीसद से ज्यादा की रिकवरी देखने को मिली है. लेकिन शेयर में आई इस रिकवरी से ये संकेत मिल रहे हैं कि कंपनी के लिए बुरा दौर बीत चुका है और ये तेजी आने वाले दिनों में भी कायम रहेगी? इस सवाल का जवाब बाद में तलाशेंगे लेकिन सबसे पहले समझते हैं कि गुरुवार की तेजी के पीछे क्या कारण रहा.
उम्मीद से बेहतर रहे नतीजे
दरअसल कंपनी ने चौथी तिमाही में उम्मीद से बेहतर नतीजे जारी किए हैं. कंपनी का मुनाफा करीब छह गुना बढ़कर 13,427.8 करोड़ रुपए रहा. हालांकि कंपनी की नेट प्रीमियम आय पिछले साल के 1.43 लाख करोड़ रुपए से 8.4% गिरकर 1.31 लाख करोड़ रुपए रही. वित्तवर्ष 2023 की बात करें तो कंपनी का मुनाफा 10फीसद गिरकर 36,397 करोड़ रुपए रही. चौथी तिमाही में मजबूत नतीजों के बादवजूद निवेशकों के हाथ कुछ खास नहीं लगा क्यों कंपनी ने सिर्फ 3 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान किया. जबकि IPO में निवेश करने वाले निवेशक अभी भी 949 रुपए के इश्यू प्राइस के मुकाबले 36% नुकसान में है.
क्या निवेशकों को होगा फायदा?
अब इस सवाल पर वापस आते हैं कि क्या आने समय में शेयर में बने रहना निवेशकों के लिए फायदे का सौदा हो सकता है या नहीं. या अभी कंपनी में नया निवेश करना चाहिए या कंपनी से दूर रहना चाहिए. इस सवाल के जवाब में जियोजित फाइनेंशियल के सीनियर वीपी गौरांग शाह कहते हैं कि भारत में अभी भी बीमा धारकों की संख्या काफी कम है. देश की आबादी 140 करोड़ करोड़ है और अगर ज्यादातर लोगों को बीमा के दायरे में लाना है तो इस प्रक्रिया में समय लगेगा. तो अगर किसी व्यक्ति को LIC में निवेश करना है तो बहुत लंबी अवधि का नजरिया होना चाहिए. प्रीमियम की राशि बढ़ने का भी कंपनी को लाभ मिलेगा. नए निवेशक भी मौजूदा स्तर पर लंबी अवधि के नजरिए के साथ निवेश कर सकते हैं.
अदानी के शेयरों में निवश से फायदा
अडानी शेयरों में आई रिकवरी से कंपनी के अदानी समूह में किए गए निवेश में 45,000 करोड़ की रिकवरी आई है. और चौथी तिमाही के शानदार नतीजों को देखते हुए शेयर बाजार के तमाम एक्सपर्ट LIC पर अब बुलिश हो रहे हैं. एक साल के नजरिए के लिहाज से शेयर बाजार के तमाम एक्सपर्ट कंपनी में 720 रुपए तक के लक्ष्य देख रहे हैं. हालांकि ये भाव भी इश्यू प्राइस 949 रुपए से काफी नीचे है.