निवेश से मुनाफा कमाना सभी चाहते हैं. उसके लिए मार्केट में कई तरीके के विकल्प मौजूद हैं. हम आज ऐसे ही विकल्प के बारे में बात करेंगे. ये हैं फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस. फ्यूचर एंड ऑप्शन के जरिए सिर्फ शेयर में ही नहीं, बल्कि सोना, चांदी, कृषि वस्तुओं और क्रूड समेत अन्य कई डेरिवेटिव्स में ट्रेडिंग करके पैसा कमाया जा सकता है. फ्यूचर्स और ऑप्शंस को समझने से पहले जिस बाजार में ये उत्पाद खरीदे और बेचे जाते हैं, उनके बारे में जानना जरूरी है. ये दोनों डेरिवेटिव मार्केट के उत्पाद हैं. ऐसे कई प्लेटफॉर्म हैं जहां से ये ट्रेड किए जा सकते हैं. यदि आप अपनी यात्रा शुरू करना चाहते हैं, तो 5paisa.com (https://bit.ly/3RreGqO) वह प्लेटफॉर्म है जो डेरिवेटिव ट्रेडिंग में आपकी यात्रा शुरू करने में आपकी मदद कर सकता है.
डेरिवेटिव क्या होते हैं?
डेरिवेटिव ऐसे फाइनेंशियल इंस्ट्रूमेंट होते हैं, जो अपनी वैल्यू किसी अंडरलाइंग एसेट (Underlying asset) या बेंचमार्क से प्राप्त करते हैं. उदाहरण के लिए शेयर, बॉन्ड, मुद्रा, जिंस यानी कमोडिटीज और मार्केट इंडेक्स सामान्य डेरिवेटिव में इस्तेमाल होने वाले एसेट हैं. अंडरलाइंग एसेट की कीमत बाजार की स्थितियों के हिसाब से बदलती रहती है. मुख्य रूप से डेरिवेटिव अनुबंध चार प्रकार के होते हैं- फ्यूचर्स, फॉरवर्ड, ऑप्शंस और स्वैप.
फ्यूचर्स कॉन्ट्रैक्ट क्या है?
फ्यूचर्स कॉन्ट्रैक्ट के तहत एक ग्राहक किसी एसेट को पहले से तय कीमत पर भविष्य की एक निश्चित तिथि में खरीद या बेच सकता है. फ्यूचर्स में ट्रेड करने वाले दोनों पक्ष कॉन्ट्रैक्ट को पूरा करने के लिए बाध्य होते हैं. इन कॉन्ट्रैक्ट का स्टॉक एक्सचेंज पर कारोबार होता है. फ्यूचर्स कॉन्ट्रैक्ट की वैल्यू कॉन्ट्रैक्ट समाप्त होने तक बाजार के हिसाब से घटती-बढ़ती है.
ऑप्शंस कॉन्ट्रैक्ट क्या है?
ऑप्शंस एक अन्य प्रकार का डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट है, जो ग्राहक को भविष्य के लिए निर्धारित किसी कीमत पर किसी मूलभूत एसेट को खरीदने या बेचने का अधिकार देता है, लेकिन जरूरी नहीं कि ग्राहक उस तिथि को शेयर खरीदे या बेचे. ऐसे में अगर जरूरी हो तो वह किसी भी समय ऑप्शंस कॉन्ट्रैक्ट से बाहर निकल सकता है, लेकिन फ्यूचर्स कॉन्ट्रैक्ट के मामले में ऐसा संभव नहीं है. फ्यूचर्स डिलीवरी के वक्त आपको कॉन्ट्रैक्ट पूरा करना होता है. ऑप्शंस दो किस्म के होते हैं. पहला है कॉल ऑप्शंस और दूसरा है पुट ऑप्शंस. कॉल ऑप्शन एसेट खरीदने का अधिकार देता है जबकि पुट ऑप्शन बेचने का अधिकार देता है. एफ एंड ओ के बारे में अधिक जानने के लिए, 5पैसा पर जाएं (https://bit.ly/3RreGqO)
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।