कर्ज के बोझ से दबी दूरसंचार सेवा कंपनी वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (VIL) के शेयर में बुधवार को 14 प्रतिशत की भारी गिरावट दर्ज की गई. इसके साथ ही कंपनी का बाजार मूल्यांकन 10,806.71 करोड़ रुपये गिरकर 66,447.95 करोड़ रुपए रह गया. वीआईएल के शेयरों में आई यह गिरावट इस लिहाज से अहम है कि कंपनी के निदेशक मंडल ने एक दिन पहले ही 45,000 करोड़ रुपये जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी. इसमें से 20,000 करोड़ रुपए प्रवर्तकों एवं अन्य निवेशकों से इक्विटी के रूप में जुटाई जाने हैं जबकि बाकी राशि कर्ज के रूप में जुटाई जाएगी.
लेकिन निवेशकों के बीच कंपनी नेतृत्व का यह कदम भी भरोसा जगा पाने में नाकाम रहा और उन्होंने बड़े पैमाने पर बिकवाली की. बीएसई पर वोडाफोन आइडिया का शेयर 13.99 प्रतिशत गिरकर 13.65 रुपये पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 14.93 प्रतिशत गिरकर 13.50 रुपये पर आ गया था. एनएसई पर यह 13.88 प्रतिशत गिरकर 13.65 रुपए पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 14.82 प्रतिशत तक गिरकर अपनी निचली सर्किट सीमा 13.50 रुपये पर आ गया था.
कर्ज में डूबी वीआईएल पर 2.1 लाख करोड़ रुपये का भारी-भरकम कर्ज है और वह लगातार तिमाही घाटा भी उठा रही है. इसके अलावा उसका ग्राहक आधार भी लगातार घटता जा रहा है. बीएसई सेंसेक्स में बुधवार को बड़ी गिरावट के साथ निवेशकों की संपत्ति एक दिन में छह लाख करोड़ रुपये घट गयी. इसके साथ बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 6,02,338.56 करोड़ रुपये घटकर 3,85,97,298.49 करोड़ रुपये (4,710 अरब डॉलर) पर आ गया. तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 790.34 अंक यानी 1.08 प्रतिशत टूटकर 72,304.88 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 872.93 अंक तक लुढ़क गया था. पचास शेयरों पर आधारित नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 247.20 अंक यानी 1.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ 21,951.15 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी के 46 शेयर नुकसान में जबकि चार लाभ में रहे.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।