आईपीओ बाजार गुलजार है. सब्क्रिप्शन के आंकड़े इस बात की तस्दीक कर रहे हैं कि छोटी और मझोली कंपनियों के IPO’s में अच्छा रुझान है. IdeaForge की शानदार लिस्टिंग के बाद अब उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक के IPO को निवेशकों की प्रतिक्रिया मिल रही है. इसके अलावा इस समय काका इंडस्ट्रीज़, अहासोलर टेक्नोलॉजी के इशू निवेश के लिए खुले हुए हैं. अगर आप भी इनमें निवेश करना चाहते हैं तो इनके फंडामेंटल्स जान लेते हैं.
Utkarsh Small Finance Bank उत्कर्ष स्माल फ़ाइनेंस बैंक का आईपीओ बुधवार को खुल गया है जो 14 जुलाई तक खुला रहेगा. कंपनी IPO के ज़रिए 500 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है और कंपनी 20 एंकर इन्वेस्टर से 222.75 करोड़ रुपए जुटा चुकी है. पहले ही दिन ये IPO पूरी तरह से सब्सक्राइब हो चुका है. तीन बजे तक इसका रिटेल हिस्सा क़रीब 10 गुना भर गया है और कुल मिलाकर 3 गुना हिस्सा सब्सक्राइब हो चुका है. बता दें आइपीओ का प्राइस बैंड 23-25 रुपए प्रति शेयर निर्धारित किया गया है. इसमें निवेश के लिए लॉट साइज़ 600 है. निवेशकों को इसमें पैसे लगाने के लिए कम से कम 600 शेयर खरीदने होंगे जिसकी क़ीमत क़रीब 15000 रुपए होती है. वहीं अधिकतम 13 लॉट खरीदे जा सकते हैं और निवेशक को 1 लाख 95 हज़ार रुपए निवेश करने होंगे. जिन निवेशकों को शेयर नहीं मिलेंगे उन्हे 20 जुलाई को रिफंड मिल जाएगा और जिन्हें शेयर मिलेंगे उनके डीमैट खाते में 21 जुलाई को शेयर आ जाएंगे. 24 जुलाई को कंपनी की लिस्टिंग हो जाएगी.
Kaka Industries इस कंपनी के आईपीओ में निवेश का आज आखिरी दिन है और आज तीन बजे तक ये करीब 230 गुना ज्यादा सब्सक्राइब किया जा चुका है. 55 से 58 रुपए की प्राइस बैंड वाले इस शेयर से कंपनी 21.23 करोड़ रुपए जुटाएगी. ये कंपनी पॉलिमर-बेस्ड प्रोफाइल बनाने के कारोबार में है और IPO से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल कंपनी क़र्ज़ भुगतान करने के साथ वर्किंग कैपिटल की ज़रूरतों पर खर्च करेगी.
Ahasolar Technologies अहासोलर टेक्नोलॉजी सोलर सॉफ्टवेयर सर्विस और सोलर मार्केट प्लेस मुहैया करवाती है. इस कंपनी का IPO 10 जुलाई को खुला था और ये 13 जुलाई तक खुला रहेगा. इसका इशू प्राइस 27 रुपए प्रति शेयर है और बुधवार 12 जुलाई को 3 बजे तक कंपनी के IPO का रिटेल हिस्सा लगभग 18.5 गुना भर चुका है. कंपनी का 12.85 करोड़ रुपए IPO से जुटाने का लक्ष्य है. इस पैसे को कंपनी सोलर पावर प्लांट बनाने, EV इन्फ्रास्ट्रक्चर बनाने, EV गाड़ियां खरीदने और वर्किंग कैपिटल पर खर्च करेगी.
इन IPO में निवेश पर एक्सपर्ट की राय जानने के लिए देखिए हमारा ख़ास शो ‘वाह क्या IPO है’
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।