शेयर बाजार में अरसे के बाद आईपीओ (IPO) का बाजार फिर गुलजार है. कई छोटी और बड़ी कंपनियां पूंजी जुटाने के लिए शेयर बाजार का रुख कर रही हैं. बाजार में इन दिनों सूक्ष्म, लघु एवं मझोले (MSME) क्षेत्र की तीन कंपनियों के आईपीओ निवेश के लिए खुले हुए हैं. जानिए इन कंपनियों का क्या है और किस आईपीओ में निवेश से बनेगा पैसा…
Magson Retail And Distribution मैगसन रिटेल एंड डिस्ट्रीब्यूशन ( Magson Retail And Distribution) फ्रोजन फूड और विशेष खाद्य पदार्थों के कारोबार से जुड़ी है.इसका आईपीओ 23 जून से 27 जून तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है. कंपनी 13.74 करोड़ रुपए जुटाने पर विचार कर रही है. कंपनी का यह फ्रेश इश्यू है जिसका मूल्य 65 रुपए निर्धारित किया है. कंपनी आईपीओ के जरिए जुटाई गई पूंजी का इस्तेमाल नए स्टोर खोलने, भंडारण की सुविधा और वितरण नेटवर्क को मजबूत करने पर खर्च करेगी. शुक्रवार यानी 23 जून को दोपहर 3 बजे तक कंपनी का आईपीओ 31 फीसदी सब्सक्राइब हो गया था.
Greenchef Appliances Limited ग्रीनसेफ अप्लायंसेस लि. (Greenchef Appliances Limited) एलपीजी गैस स्टोव जैसे रसोई उपकरणों के उत्पादन के व्यवसाय में है. इस कंपनी का आईपीओ 23 जून से 27 जून तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है. कंपनी की 53.62 करोड़ रुपए जुटाने की योजना है. ये सभी फ्रेश इश्यू होंगे और शेयर का प्राइस बैंड 82-87 रुपए प्रति शेयर है. इस राशि का उपयोग संयंत्र और मशीनरी पर पूंजीगत व्यय के साथ-साथ कार्यशील पूंजी की जरूरतों के लिए किया जाएगा. शुक्रवार को दोपहर 3 बजे तक कंपनी का आईपीओ 1.14 गुना सब्सक्राइब हो गया था.
Essen Speciality Films घरेलू साज-सज्जा से जुड़े उत्पाद बनाने वाली कंपनी एस्सेन स्पेशियलिटी फिल्म्स ( Essen Speciality Films) इस क्षेत्र की प्रमुख कंपनी है. इसके ग्राहकों में वॉलमार्ट, IKEA, Kmart, बेड बाथ और बियॉन्ड शामिल हैं. आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 23 जून से 27 जून तक खुला है. इसके जरिए कंपनी 66 करोड़ रुपए जुटाने की योजना बना रही है. इसमें से 50 करोड़ रुपए फ्रेश इश्यू होंगे जबकि 16 करोड़ रुपए ओएफएस (OFS) होंगे. दोपहर 12 बजे तक यह इश्यू 51 फीसद सब्सक्राइब हो चुका था. एस्सेन स्पेशियलिटी फिल्म्स सूचीबद्ध कंपनी राजू इंजीनियर्स प्रवर्तकों के समूह का हिस्सा है. आईपीओ के जरिए जुटाई गई पूंजी का इस्तेमाल कर्ज चुकाने और कार्यशील पूंजी की जरूरतों के लिए किया जाएगा. दोपहर 3 बजे तक यह 1.06 गुना सब्सक्राइब हो गया. इन IPO पर एक्सपर्ट की राय जानने के लिए देखिए हमारा खास शो वाह..क्या IPO है-
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।