Stock Market Holiday in May 2024: नेशनल स्टॉक स्टॉक (NSE) ने कहा है कि 20 मई को ट्रेडिंग होलिडे रहेगा. 20 मई को सोमवार है और इस दिन किसी तरह का कारोबार नहीं होगा. एक सर्कुलर जारी कर NSE ने कहा है कि मुंबई में लोकसभा चुनाव के कारण 20 मई को एक्सचेंज पर किसी तरह का कारोबार नहीं होगा. इसके अलावा 1 मई को महाराष्ट्र दिवस होने के कारण भी शेयर बाजार बंद रहेंगे. BSE ने भी इस संदर्भ में सर्कुलर जारी किया है.
20 मई को शेयर बाजार बंद होने के कारण निफ्टी मिडकैप सेलेक्ट कॉन्ट्रैक्ट जो 20 मई को एक्सपायर होने वाला था वह अब 17 मई को ही एक्सपायर हो जाएगा. इसके अलावा, निफ्टी मिडकैप सेलेक्ट ऑप्शंस कॉन्ट्रैक्ट 20 मई की जगह 17 मई को मैच्योर होगा.
महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव 5 चरणों में होंगे. 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई और 20 मई महाराष्ट्र में मतदान होंगे. 20 मई को महाराष्ट्र में जिन लोकसभा सीटों पर मतदान होंगे उनमें धुले, दिंदोरी, नासिक, भिवंडी, कल्याण, ठाणे, उत्तरी मुंबई, उत्तर-पश्चिम मुंबई, उत्तर-पूर्व मुंबई, दक्षिणी मुंबई, दक्षिण-मध्य मुंबई, उत्तर-मध्य मुंबई और पालघर साबित हैं.
Published - April 8, 2024, 07:14 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।