शेयर बाजार का प्राथमिक बाजार यानी IPO मार्केट इस हफ्ते खूब गुलजार रहने वाला है. इस हफ्ते विभिन्न एक्सचेंजों पर करीब 6 IPO में अप्लाई करने का मौका है. इसी तरह हफ्ते के पांच दिन करीब 6 कंपनियों की लिस्टिंग है.
हफ्ते के पहले दिन ही सोमवार को Cyient DLM की लिस्टिंग बहुत शानदार रही. Cyient DLM की लिस्टिंग एनएसई पर 403 रुपए में हुई, जबकि इसका इश्यू प्राइस 265 रुपए प्रति शेयर था. यानी लिस्टिंग में ही निवेशकों को करीब 52 फीसदी का फायदा हो गया.
IPO लाने वाली एक और कंपनी Global Pet Industries का शेयर भी सोमवार को NSE पर 52 रुपए पर लिस्ट हुआ. इसका इश्यू प्राइस 49 रुपए था.
सेंको गोल्ड की लिस्टिंग 14 जुलाई यानी शुक्रवार को सेंको गोल्ड की लिस्टिंग है. पूर्वी भारत की इस ज्वैलरी कंपनी का इश्यू प्राइस 317 रुपए प्रति शेयर है. इसकी लिस्टिंग मेनबोर्ड एक्सचेंजों पर होगी. इसके अलावा SME एक्सचेंजों पर भी तीन कंपनियों की इस हफ्ते लिस्टिंग है. टेक्नोलॉजी कंपनियों Synoptics Technologies और Tridhya Tech की लिस्टिंग 13 जुलाई को एसएमई एक्सचेंजों पर होगी. इसके बाद 14 जुलाई को Alphalogic Industries की लिस्टिंग भी एसएमई एक्सचेंजों पर होगी.
छह IPO में अप्लाई करने का मौका
अगर इस हफ्ते इनीशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO में निवेश के अवसर की बात करें तो पिछले हफ्ते खुले AccelerateBS कंपनी के IPO में अप्लाई करने का मौका है. इसका प्राइस बैंड 90 रुपए प्रति शेयर है. यह IPO 6 जुलाई को खुला है और इसमें 11 जुलाई तक आवेदन किया जा सकेगा. इस IPO से कंपनी 5.69 करोड़ रुपए जुटाएगी. यह SME एक्सचेंजेज पर लिस्ट होगी.
इस हफ्ते जिस दूसरे IPO में निवेश का मौका है, वह है Drone Destination का. इसका IPO 7 जुलाई को खुला है और यह निवेश के लिए 13 जुलाई तक खुला रहेगा. इस IPO से कंपनी 44.20 करोड़ रुपए जुटाएगी. यह भी SME एक्सचेंजेज पर लिस्ट होगी. निवेश के लिए तीसरा IPO होगा Ahasolar Technologies IPO का. यह 10 से 13 जुलाई तक खुला रहेगा. इसके लिए प्राइस 157 रुपए प्रति शेयर तय की गई है. इस IPO से कंपनी की 12.85 करोड़ रुपए जुटाने की योजना है. यह कंपनी सोलर सॉफ्टवेयर सर्विस, सोलर मार्केटप्लेस मुहैया करवाती है. यह भी SME एक्सचेंजेज पर लिस्ट होगी.
सोमवार यानी 10 जुलाई को Kaka Industries का IPO निवेश के लिए खुला है और इसमें निवेश 12 जुलाई को बंद होगा. इसका प्राइस बैंड 55 से 58 रुपए प्रति शेयर है. इस IPO से कंपनी 21.23 करोड़ रुपए जुटाएगी. यह कंपनी भी SME एक्सचेंजेज पर लिस्ट होगी.
इसके बाद 12 जुलाई यानी बुधवार को उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक का IPO निवेश के लिए खुलेगा. यह मेनबोर्ड यानी NSE और BSE पर ऑफर होगा. इसके लिए प्राइस बैंड 23 से 25 रुपए तय किया गया है और यह निवेश के लिए 12 जुलाई तक खुला रहेगा. इसके जरिए कंपनी 500 करोड़ रुपए जुटाएगी.
NSDL भी लाएगी IPO
शेयर बाजार से जुड़ी कंपनी नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी यानी NSDL ने भी IPO लाने का ऐलान किया है. यह एक डिपॉजिटरी कंपनी है जो एक्सचेंजों के शेयरों को डीमैटेरियलाइज्ड फॉर्म में रखती है. कंपनी ने मार्केट रेगुलेटर SEBI के पास इनीशियल पब्लिक ऑफर के लिए ड्राफ्ट पेपर जमा कर दिया है. इसके तहत कंपनी 5.72 करोड़ शेयरों का पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल जारी करेगी यानी कंपनी के मौजूदा निवेशक अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे. शेयर बेचने वालों में IDBI Bank, NSE, यूनियन बैंक, SBI और HDFC बैंक शामिल होंगे.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।