शेयर बाज़ार में पिछले 5 कारोबारी सत्रों से चल रही तेज़ी बुधवार को थम गई. कारोबार के अंतिम में शुरू हुई मुनाफा से सेंसेक्स 33 अंक की मामूली गिरावट के साथ 65,446 के स्तर पर बंद हुआ. हालांकि निफ्टी करीब 10 अंक की तेजी के साथ 19,398 के स्तर पर बंद हुआ. बाज़ार के सपाट कारोबार के इस दौर में शेयर इंडिया के रिसर्च हेड और वाइस प्रेसिडेंट डॉ. रवि सिंह ने Tech Mahindra, Latent View और Hindustan Oil Exploration Company (HOEC) के शेयरों में खरीद की सलाह दी है.
टेक महिंद्रा में होगा मुनाफा
निजी क्षेत्र की आईटी कंपनी टेक महिंद्रा के शेयर में इस समय ज़बरदस्त मोमेंटम है. बुधवार को इसके शेयर में 2 फ़ीसदी से ज्यादा की तेज़ी देखने को मिली. बुधवार को यह शेयर 1151 रुपए के आसपास खुला और कारोबारी सत्र के दौरान इसने 1180 रुपए का उच्चतम स्तर छू लिया जो इसके 52 हफ्तों के स्तर से बस चार रुपए दूर है. कारोबार के अंत में यह शेयर 1176.50 रुपए पर बंद हुआ. निवेशक इस शेयर में 1240 का लक्ष्य रखकर 1135 रुपए का स्टॉपलॉस लगाकर खरीद कर सकते हैं.
LATENTVIEW में होगा लाभ
LatentView एनालिटिकल डिजाइन और इंजीनियरिंग सॉल्यूशन देने वाली कंपनी है. इस कंपनी में अच्छी तेज़ी दिख रही है जिसका निवेशक फ़ायदा उठा सकते हैं. एक्सपर्ट के मुताबिक 410 रुपए का लक्ष्य रखकर LatentView के शेयर खरीदे जा सकते हैं. इसके लिए 380 रुपए का स्टॉप लगाना होगा. बता दें अभी शेयर का मौजूदा भाव 382 रुपए के क़रीब है.
HINDOILEXP की तेज़ी कराएगी कमाई
Hindustan Oil Exploration Company Ltd भारतीय तेल और गैस क्षेत्र की निजी कंपनी है. चौथी तिमाही के नतीजों में कंपनी को ज़बरदस्त 491.95 फीसदी का शुद्ध लाभ हुआ जो 106.65 करोड़ रुपए रहा. कंपनी ने 6 महीने और एक साल में निवेशकों को 57.68 और 27.56 फीसदी का ज़बरदस्त रिटर्न भी दिया है. शेयर का मौजूदा भाव 215 रुपए है और निवेशकों को 220 रुपए का लक्ष्य रखते हुए निवेश की सलाह दी गई है. हालांकि इस बीच 212 रुपए पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए.