हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को सेंसेक्स और निफ्टी में मामूली बढ़त दर्ज की गई. सेंसेक्स 79 प्वाइंट की बढ़त के साथ 65,402 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 6 प्वाइंट चढ़कर 19,434 पर बंद हुआ. स्टॉक एक्सपर्ट संतोष सिंह का कहना है कि मौजूदा माहौल में शेयर बाज़ार में TATA Consumer और GMM Pfaudler में निवेश से निवेशकों को अच्छा रिटर्न मिल सकता है.
टाटा कंज्यूमर में खरीदारी से फायदा
टाटा कंज्यूमर भारत की लीडिंग फूड और बेवरेज कंपनी है. कंपनी का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है. जून तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 22 फीसद बढ़कर 338 करोड़ रुपए रहा है. बीते 5 साल में कंपनी ने निवेशकों को 248 फीसदी का रिटर्न दिया है. आगे भी कंपनी का आउटलुक बेहतरीन दिख रहा है. संतोष सिंह इस शेयर पर बुलिश हैं और मान रहे हैं कि इसका भाव 1,000 रुपए तक जा सकता है. उन्होंने 1,000 रुपए के लक्ष्य के लिए निवेशकों को 800 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी की सलाह दी है. अभी शेयर का भाव 845 रुपए है.
GMM Pfaudler में दिख रही ग्रोथ
GMM Pfaudler इंजीनियरिंग उत्पाद बनाने वाली भारतीय कंपनी है. सोमवार को कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी के शेयरों में 4.25 फीसद तक की गिरावट देखने को मिली है. कंपनी ने हाल ही में वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही के नतीजे जारी किए जिसमें कंपनी का घाटा पिछले साल की समान अवधि से 11 फीसद कम हो गया. जून तिमाही में कंपनी का घाटा 54.27 करोड़ रहा, जबकि वित्त वर्ष 2023 की जून तिमाही में यह 61.47 करोड़ था. कंपनी का रेवेन्यू भी 23 फीसद बढ़कर 912.27 करोड़ रुपए हो गया. इससे साफ है कि कंपनी ग्रोथ कर रही है और अभी इसमें निवेश का अच्छा मौका है. संतोष सिंह के मुताबिक इस कंपनी का शेयर 2,000 रुपए तक जा सकता है. उन्होंने कहा कि निवेशक इस लक्ष्य के लिए 1,450 रुपए पर स्टॉपलॉस लगाकर खरीदारी कर सकते हैं. निवेशकों के द्वारा 1,522 रुपए के मौजूदा भाव के आस-पास खरीदारी की जा सकती है.
Published - August 14, 2023, 05:37 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।