शेयर बाजार में जारी भारी उताव-चढ़ाव के चलते कुछ समय पहले ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी ने अपना IPO लाने का प्लान रोक दिया था. मगर अब स्विगी दोबारा इस प्रक्रिया में जुट गई है. कंपनी सितंबर 2024 में बाजार में आईपीओ लॉन्च कर सकती है. एक न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक स्विगी इस सिलसिले में 8 इंवेस्टमेंट बैंकरों से बातचीत कर रही है.
रिपोर्ट के मुताबिक फूड डिलीवरी कंपनी ने सितंबर की शुरुआत में 8 बैंकरों को आईपीओ पर काम करने के लिए आमंत्रित किया है. इनमें मॉर्गन स्टेनली, जेपी मॉर्गन और बैंक ऑफ अमेरिका आदि शामिल हैं. कंपनी इस आखिरी फंडिंग राउंड के लिए 10.7 बिलियन डॉलर के वैल्यूएशन का इस्तेमाल कर रही है. हालांकि अभी इस पर अंतिम फैसला लिया जाना बाकी है. इससे पहले स्विगी ने साल 2022 में 10.7 अरब डॉलर के वैल्यूएशन पर फंड जुटाया था.
स्विगी ने मई में कहा था कि कंपनी शुरू करने के नौ साल बाद उसका मुख्य खाद्य वितरण व्यवसाय फायदे में आ गया है. हालांकि उसकी नई किराना डिलीवरी सेवा इंस्टामार्ट लगातार घाटे में चल रही है. स्विगी की प्रतिद्वंदी कंपनी जोमैटो ने पहले ही अपने आईपीओ मार्केट में लॉन्च कर दिए थे. इस साल जोमैटो के शेयरों में अब तक 54.8 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. निवेशकों का विश्वास भारत के वित्तीय बाजारों में लौट रहा है.
Published - August 26, 2023, 04:47 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।