घरेलू शेयर बाजार ने हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सीमित दायरे में कारोबार किया. सेंसेक्स और निफ्टी इंडेक्स में रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के सपोर्ट से बढ़त देखने को मिली. निफ्टी की बढ़त में रिलायंस का सबसे ज्यादा 80 अंक का योगदान रहा. निफ्टी 24 अंक की तेजी के साथ 19,356 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं सेंसेक्स 64 अंक की तेज़ी के साथ सेंसेक्स 65,344 के स्तर पर रहा. इस कारोबारी माहौल में तीन शेयर हैं जिनमें पैसा लगाकर मुनाफ़ा कमाया जा सकता है. ये शेयर हैं- बैंक ऑफ महाराष्ट्र (MAHABANK), सुजलॉन एनर्जी (Suzlon) और राष्ट्रीय केमिकल्स एवं फर्टिलाइजर्स (RCF). स्टॉक एक्सपर्ट अनुज गुप्ता ने इन तीनों शेयरों में निवेश की सलाह दी है.
Suzlon देगा नया बूस्ट सुजलॉन (Suzlon) सोलर और विंड एनर्जी के क्षेत्र में काम करने वाली एक अग्रणी कंपनी है. रिनुएबल एनर्जी को मिल रहे बढ़ावे के बीच इस शेयर में तेज़ी की अच्छी उम्मीद है. मुनाफ़े के लिहाज़ से इस शेयर ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. बीते एक महीने, 6 महीने और एक साल में इस कंपनी के शेयरों ने क्रमश:14.38 फीसदी, 74.13 फीसदी और 184.55 फीसदी का लाभ निवेशकों को दिया है. अभी इस शेयर का भाव 17.50 रुपए के आसपास है. 14.50 रुपए पर स्टॉपलॉस लगाकर 23 रुपए का लक्ष्य रखकर निवेश की सलाह दी गई है.
Bank of Maharashtra में होगी कमाई बैंक ऑफ महाराष्ट्र (MAHABANK) ने 31 मार्च 2023 को ख़त्म हुई तिमाही में साल दर साल आधार पर 136 फीसदी का मुनाफ़ा दर्ज किया है, जो क़रीब 840 करोड़ रुपए रहा. इन दिनों बैंकिंग स्टॉक अच्छी तेज़ी दिखा रहे हैं और मुनाफ़ा बनाने के लिए इस बैंक में निवेश किया जा सकता है. एक्सपर्ट ने 28 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 38 रुपए का लक्ष्य रखकर इस शेयर के खरीद की सलाह दी है. अभी इस शेयर का भाव 31.75 रुपए है.
नया शिखर बनाएगा RCF राष्ट्रीय केमिकल्स एवं फर्टिलाइजर्स लि. (RCF) केमिकल और खाद बनाने वाले सबसे उद्योगों में शुमार है. इस कंपनी पर सरकार का स्वामित्व है. सुरक्षित और लंबी अवधि के निवेश के लिहाज़ से ये कंपनी निवेशकों की पसंद रही है. एक साल में RCF के शेयरों ने निवेशकों को 40.61 फीसदी का लाभ दिलाया है. अभी यह शेयर 117.55 रुपए के भाव पर है. इस शेयर के आने वाले समय में अपने 52 हफ्तों के हाई 144.85 रुपए के स्तर को पार कर जाने की उम्मीद है. एक्सपर्ट के मुताबिक यह शेयर 150 का स्तर दिखा सकता है. निवेशक इस लक्ष्य के साथ 100 रुपए का स्टॉपलॉस लगाकर इसमें पैसे लगा सकते हैं.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।