Stock Market Holiday 2023: नवंबर महीने की शुरुआत होने वाली है. इस महीने में कई त्योहार पड़ने वाले हैं जिसके चलते बैंक के साथ-साथ स्टॉक मार्केट की भी छुट्टी रहने वाली है. अगर आप भी शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो जान लीजिए कि नवंबर में स्टॉक मार्केट 10 दिनों के लिए बंद रहने वाला है. यानी आप इस महीने 10 दिन ट्रेडिंग नहीं कर पाएंगे. बीएसई और एनएसई की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, इस 10 दिनों की छुट्टी में त्योहारों के अलावा, शनिवार और रविवार भी शामिल है. इस बीच दिवाली के दिन यानी 12 नवंबर को एक घंटे के लिए मुहूर्त ट्रेडिंग होगी, जिसमें आप कारोबार कर सकेंगे. आइए जानते हैं स्टॉक मार्केट की छुट्टियों की लिस्ट.
नवंबर में इतने दिन बंद रहेगा स्टॉक मार्केट
14 नवंबर: मंगलवार को दिवाली के दिन शेयर बाजार बंद रहेगा
27 नवंबर: सोमवार के दिन गुरुनानक जयंती के दिन बंद रहेगा
4 नवंबर: शनिवार के दिन बाजार बंद रहेगा
5 नवंबर: रविवार के दिन बाजार बंद रहेगा
11 नवंबर: शनिवार के दिन बाजार बंद रहेगा
12 नवंबर: रविवार/ दीवाली को एक घंटे के लिए मुहूर्त ट्रेडिंग होगी
18 नवंबर: शनिवार के दिन बाजार बंद रहेगा
19 नवंबर: रविवार के दिन बाजार बंद रहेगा
25 नवंबर: शनिवार के दिन बाजार बंद रहेगा
26 नवंबर: रविवार के दिन बाजार बंद रहेगा
दिवाली के दिन होता है ‘मुहूर्त ट्रेडिंग’
आपको बता दें कि हर साल दिवाली के दिन ‘मुहूर्त ट्रेडिंग’ होती है, जिस दौरान ट्रेडिंग करना शुभ माना जाता है. दिवाली पर लक्ष्मी पूजा होती है ऐसे में इस दिन ट्रेडिंग करना शुभ होता है. ऐसे में, छुट्टी के बावजूद शेयर बाजार एक घंटे के लिए ट्रेडिंग के लिए खुलता है. इस बार 12 नवंबर यानी दीवाली पर शाम 6 बजे से 7.15 बजे तक मुहूर्त ट्रेडिंग का समय रहेगा यानी स्टॉक मार्केट ओपन रहेगा. 15 मिनट प्री मार्केट के लिए रखा गया है. इस एक घंटे के दौरान आप शेयर खरीदने और बेचने के अलावा एफ एंड ओ में ट्रेडिंग भी कर सकेंगे. आप जान लें कि सभी शेयरों का सेटलमेंट दिवाली के दिन ही किया जाएगा.