शेयर बाजार फाइनेंशियल निफ्टी के एक्सपायरी के दिन घरेलू शेयर बाजार में दायरे में कारोबार देखने को मिला. सेंसेक्स और निफ्टी इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए. में मंगलवार को दिनभर के कारोबार के बाद सेंसेक्स 79 अंक चढ़कर 65,076 के स्तर पर और निफ्टी 37 अंक चढ़कर 19,343 के स्तर पर बंद हुआ. इस कारोबारी माहौल में केमिकल कंपनी SRF और UPL में अच्छी बढ़त दिखाई दी. मार्केट एक्सपर्ट अक्षय भागवत ने इन दोनों शेयरों में निवेश के लिए टारगेट और स्टॉपलॉस बताया है.
SRF
SRF इंडस्ट्रियल केमिकल बनाने के कारोबार से जुड़ी कंपनी है. बीते महीने जब कंपनी के वित्तवर्ष 2024 की पहली तिमाही के नतीजे अच्छे नहीं रहे थे तो शेयरों में करीब 3 फीसदी की गिरावट देखी गई थी. इस दौरान कंपनी का शुद्ध मुनाफ़ा 41 फीसदी यानि 358 करोड़ रुपए गिर गया था. हालांकि अब कंपनी के शेयरों में तेजी दिखने लगी है. मंगलवार को कारोबारी सत्र के दौरान SRF के शेयर 2.77 फीसदी चढ़ गए. स्टॉक एक्सपर्ट अक्षय भागवत ने इस शेयर में 2225 रुपए पर स्टॉपलॉस लगाकर 2600 से 2675 रुपए के लक्ष्य के साथ निवेश की सलाह दी है. शेयर का मौजूदा भाव 2,376 रुपए चल रहा है.
UPL
UPL भी केमिकल बनाने वाली कंपनी है. काफी लंबे समय बाद इस शेयर में अच्छी तेजी दिख रही है. इस शेयर में मंगलवार को करीब 2.5 फीसदी की बढ़त देखने को मिली. इस शेयर के लिए अक्षय भागवत ने 640 रुपए का लक्ष्य दिया है और इस सौदे के लिए 575 रुपए पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह दी गई है. अभी शेयर का भाव 600 रुपए के आस पास है.