उत्तर भारत में सीमेंट कारोबार से जुड़ी बड़ी कंपनियों में शुमार श्री सीमेंट (Shree Cement) के शेयर में सोमवार 10 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली. कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी के शेयर ने 22,605 रुपए के निचले स्तर को छुआ. इस शेयर में गिरावट के पीछे वजह है टैक्स चोरी से जुड़ी खबरें. दरअसल, कंपनी के बारे में शनिवार को मीडिया में खबरें आई कि कंपनी ने 23,000 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी की है. राजस्थान में कंपनी के बेवर, जयपुर, चित्तौड़गढ़ और अजमेर में स्थित कार्यालयों पर पर हुई जांच के बाद इस टैक्स चोरी का मामला सामने आया था.
रिपोर्ट के अनुसार यह मामला देश में हुई सबसे बड़ी टैक्स चोरियों में से एक है. रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि कंपनी ने टैक्स चोरी के जरिए हर साल कंपनी से 1,200-1,400 करोड़ रुपए की हेराफेरी की है. इससे राज्य और केन्द्र सरकार को राजस्व से जुड़ा बड़ा घाटा हुआ है. यही नहीं, जांच में सामने आया है कि कंपनी ने टैक्स बचाने के लिए गलत तरीके से क्लेम किए हैं. टैक्स अधिकारियों ने जांच के दौरान जाली दस्तावेज भी बरामद किए हैं.
कंपनी ने दी सफाई
श्री सीमेंट ने इस मामले पर स्टॉक एक्सचेंजों को सफाई जारी कर कहा है कि जांच अभी जारी है और पूरा मैनेजमेंट इसके लिए मौजूद है, वह अधिकारियों का पूरा सहयोग कर रहा है. हालांकि मीडिया में जो बातें फैल रही हैं वह गलत हैं. मीडिया में जो खबरें प्रकाशित की गई हैं उनमें कंपनी का पक्ष जानने का प्रयास नहीं किया गया है.
शेयर में नहीं आया सुधार
कंपनी की सफाई के बाद भी शेयर की रिकवरी में कोई खास असर नहीं देखने को मिला. कारोबार के दौरान बीएसई में आज यह शेयर 22630.75 रुपए पर खुला. कारोबार के दौरान यह 22,605 से 24,000 के दायरे में रहा. बता दें कि श्री सीमेंट के शेयर पिछले एक साल में 22 फीसद से ज्यादा का रिटर्न दिया है. पिछले 52 हफ्ते के दौरान यह 27,049 के स्तर तक गया है.