आईपीओ (IPO) बाज़ार में उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक के IPO पर निवेशकों का भरोसा मजबूत होता दिख रहा है. अभी यही आईपीओ है जो निवेश के लिए खुला है. Ahasolar और Drone Destination दो IPO बृहस्पतिवार को बंद हो गए. इसके अलावा Tridhya Tech और Synoptics Technologies इन दो कंपनियों के शेयर आज बाजार में लिस्ट हो गए है. आइए जानते हैं कैसा है उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस के IPO का फंडामेंटल और बाकी कंपनियों के IPO को लेकर कैसा दिखा निवेशकों और बाज़ार का रुख
Utkarsh Small Finance Bank उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक के IPO को निवेशकों का ज़बरदस्त रुझान मिल रहा है. 12 जुलाई को ये IPO खुला था और 14 जुलाई तक खुला रहेगा. गुरुवार को खबर लिखे जाने तक ये शेयर कुल 14.75 गुना भर चुका है. इस IPO के लिए प्राइस बैंड ₹23-₹25 प्रति शेयर रखा गया है और ग्रे मार्केट में इस आईपीओ का प्रीमियम 17 रुपए चल रहा है. फ्रेश इश्यू से कंपनी ₹500 करोड़ जुटाना चाहती है और इस रकम का इस्तेमाल कंपनी अपने टियर-1 कैपिटल बेस को बढ़ाने के लिए करेगी.
आज बंद हो गए ये IPO Ahasolar Ahasolar का IPO आज बंद हो गया और ये 32 गुना के करीब सब्सक्राइब हो चुका है. इसका भाव 157 रुपए प्रति शेयर रखा गया और इससे कंपनी ₹12.85 करोड़ जुटाना चाहती है. 20 जुलाई तक Ahasolar के शेयर जिन्हें मिलेंगे उनके डीमैट खाते में आ जाएंगे और 21 जुलाई को कंपनी NSE SME पर लिस्ट हो जाएगी.
Drone Destination Drone Destination के शेयर को भी निवेशकों की शानदार प्रतिक्रिया मिली और अपने गुरुवार को आखिरी दिन तक ये 175 गुना सब्सक्राइब हो गया है. कंपनी की IPO से ₹44.20 करोड़ जुटाने की योजना है. 20 जुलाई तक Drone Destination के शेयर जिन्हें मिलेंगे उनके डीमैट खाते में आ जाएंगे और 21 जुलाई को कंपनी NSE SME पर लिस्ट हो जाएगी.
शेयर बाज़ार पर लिस्ट हुए ये शेयर Tridhya Tech Tridhya Tech आज NSE पर लिस्ट हो गई और इसका शेयर 42 रुपए पर खुला. कंपनी का इश्यू प्राइस भी 42 रुपए प्रति शेयर था. कंपनी का IPO 72.38 गुना सब्सक्राइब हुआ था. IPO से कंपनी ने कुल ₹26.41 करोड़ जुटाए हैं.
Synoptics Technologies Synoptics Technologies के शेयर की भी फीकी लिस्टिंग देखने को मिली. NSE पर शेयर 238 रुपए पर खुला. एक समय तो शेयर 226 पर पहुंच गया और लोअर सर्किट लग गया. IPO से कंपनी ने कुल ₹54.03 करोड़ जुटाए हैं, जिनका इस्तेमाल कर्ज भुगतान और वर्किंग कैपिटल की जरूरतों पर खर्च होगा.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।