वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में अच्छे नतीजों की बदौलत देश के दूसरे सबसे बड़े निजी बैंक ICICI Bank के शेयर ने सोमवार, 24 जुलाई को 1008.70 रुपए की रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ. हालांकि कारोबार के अंत में शेयर 1,000 रुपए के स्तर के ऊपर बंद होने में नाकामयाब रहा. अच्छे नतीजों के चलते ज्यादातर ब्रोकर्स इस शेयर को लेकर पॉजिटिव हैं और शेयर में खरीदारी करने की राय दे रहे हैं. जेपी मॉर्गन, CLSA, मॉर्गन स्टैनली, मोतीलाल ओसवाल, नुवामा, गौल्डमैन सैक्स, नोमुरा और सिटी ने नतीजों के बाद इस शेयर पर पॉजिटिव नजरिया रखा है.
कैसे रहे नतीजे?
पहले जानते हैं कि बैंक के पहली तिमाही के नतीजे कैसे रहे हैं. वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में बैंक का स्टैंडअलोन मुनाफा साल दर साल 39.7 फीसदी बढ़कर 9,648 करोड़ रुपए रहा, जोकि पिछले साल की इसी तिमाही में 6,905 करोड़ रुपए था. इस दौरान बैंक की NII यानी शुद्ध ब्याज आय 13,210 करोड़ रुपए से 38 फीसदी बढ़कर 18,227 करोड़ रुपए रही. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ब्याज से होने वाली आय और ब्याज भुगतान के अंतर को शुद्ध ब्याज आय कहते हैं. वहीं तिमाही के दौरान NIM यानी नेट इंटरेस्ट मार्जिन 4.78 फीसदी रहा है जोकि पिछले साल की समान अवधि में 4.01 फीसदी था.
ब्रोकर्स की राय
मॉर्गन स्टैनली ने ICICI Bank के लिए ओवरवेट रेटिंग के साथ सबसे अधिक 1,350 रुपए का लक्ष्य दिया है. इस लक्ष्य को 1,275 रुपए से बढ़ाकर 1,350 रुपए किया गया है. इसके अलावा ग्लोबल इन्वेस्टमेंट बैंक CLSA ने भी बैंक के लिए अपने लक्ष्य में 25 रुपए की बढ़ोतरी की है. नतीजों से पहले CLSA का बैंक के लिए 1,200 रुपए का लक्ष्य था, जिसे अब बढ़ाकर 1,225 रुपए कर दिया गया है. CLSA ने इस शेयर को पूरे सेक्टर में टॉप पिक बताया है, क्योंकि पहली तिमाही में बैंक की ग्रोथ मजबूत रही है और मैनेजमेंट की कमेंट्री भी confident थी. यही नहीं अगले 3 साल के लिए CLSA की मुनाफे की ग्रोथ को लेकर निश्चितता सबसे ज्यादा है.
जेफरीज ने ओवरवेट रेटिंग के साथ शेयर पर 1,240 रुपए का लक्ष्य दिया है. जेपी मॉर्गन ने लक्ष्य 1,150 निर्धारित किया है और ओवरवेट रेटिंग को बरकरार रखा है. JP Morgan के मुताबिक बैंक के मुनाफे का आंकड़ा ब्रोकिंग हाऊस के अनुमान से 7 फीसदी ज्यादा रहा है क्योंकि प्रोविजनिंग में कम देखने को मिली है. इसके अलावा गौल्डमैन सैक्स, नोमुरा और सिटी जैसे विदेशी ब्रोकर्स ने भी ICICI Bank के शेयर पर खरीदारी करने की राय बरकरार रखी है.
घरेलू ब्रोकर्स की बात करें तो मोतीलाल ओसवाल और नुवामा वेल्थ ने भी शेयर पर खरीदारी करने की राय दी है. मोतीलाल ओसवाल ने शेयर पर 1,150 रुपए का लक्ष्य दिया है जबकि नुवामा वेल्थ का लक्ष्य मोतीलाल ओसवाल से भी 30 रुपए ऊपर का है, यानी 1,180 रुपए का है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।