देश के आईपीओ (IPO) बाजार में रौनक बनी हुई है. मंगलवार से बाजार में Cyient DLM का IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खुल चुका है. निवेशक 29 जून तक आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी के आईपीओ को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं. इसके अलावा पेंटागन रबर, एस्सेन स्पेशियलिटी फिल्म्स, ग्रीन शेफ अप्लायसेंस और मिसगन रिटेल का आईपीओ निवेश के लिए खुले है. आइए जानते हैं कि किस कंपनी का क्या कारोबार है और जुटाई गई पूंजी का कहां इस्तेमाल करेगी?
Cyient DLM Cyient DLM का IPO का प्राइस बैंड 250-265 रुपए प्रति शेयर है. यह IPO 27 जून से 30 जून तक खुलेगा. इस IPO से कंपनी की 592 करोड़ रुपए जुटाने की योजना है. फ्रेश इश्यू के जरिए कंपनी को 592 करोड़ रुपए मिलेंगे. मंगलवार को 12 बजे तक यह IPO 78 फीसद भर गया. यह कंपनी इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेज के कारोबार में है. इनके ग्राहकों में हनीवेल इंटरनेशनल, थेल्स और बीईएल शामिल है. कंपनी IPO के जरिए जुटाई गई रकम का इस्तमाल कर्ज भुकतान, वर्किंग कैपिटल पर होगा.
ideaForge Technology आइडिया फोर्ज टेक्नोलॉजी के IPO का प्राइस बैंड 638-672 रुपए प्रति शेयर है. यह आईपीओ 29 जून तक खुला रहेगा. IPO से कंपनी की 567 करोड़ रुपए जुटाने की योजना है. फ्रेश इश्यू के जरिए कंपनी 240 करोड़ रुपए जुटाएगी. OFS के जरिए 48.69 लाख शेयर बेचेगी. 12 बजे तक IPO कुल 6.59 गुना भरा है. ideaForge ड्रोन बनाने के कारोबार में है. इसका 50% के करीब मार्केट शेयर है. IPO के जरिए जुटाई गई रकम का इस्तमाल प्रोडक्ट डेवेलपमेंट, कर्ज भुगतान और वर्किंग कैपिटल पर होगा
Pentagon Rubber पेंटागन रबर (Pentagon Rubber) के IPO का प्राइस बैंड 65-70 रुपए प्रति शेयर है. यह IPO 26 जून से 30 जून तक खुलेगा. इस IPO के जरिए कंपनी की 16.17 करोड़ रुपए जुटाने की योजना है. फ्रेश इश्यू के जरिए कंपनी को 16.17 करोड़ रुपए मिलेंगे. 12 बजे तक IPO कुल 6.75 गुना भरा है. यह कंपनी रबर कन्वेयर बेल्ट और ट्रांसमिशन बेल्ट के कारोबार में है. IPO से जुटाई गई रकम का इस्तमाल वर्किंग कैपिटल पर होगा.
Magson Retail मैगसन रिटेल (Magson Retail ) के IPO का प्राइस बैंड 65 रुपए प्रति शेयर है.यह IPO सिर्फ 27 जून तक खुला है. IPO से 13.74 करोड़ रुपए जुटाने की योजना है. फ्रेश इश्यू के जरिए कंपनी को 13.74 करोड़ रुपए मिलेंगे. 12 बजे तक यह IPO कुल 2.39 गुना भर गया. मैगसन रिटेल फ्रोजन और लग्जरी खाद्य पदार्थ के कारोबार से जुड़ी है. कंपनी की योजना है कि वो IPO से मिली रकम को नए स्टोर खोलने Qj स्टोरेज यूनिट खोलने पर खर्च करेगी.
Greenchef Appliances IPO का प्राइस बैंड 82-87 रुपए प्रति शेयर है. IPO 27 जून तक खुलेगा. IPO से 53.62 करोड़ रुपए जुटाने की योजना है. फ्रेश इश्यू के जरिए कंपनी को ₹53.62 करोड़ मिलेंगे. मंगलवार को 12 बजे तक IPO कुल 12.36 गुना भर गया.
Essen Speciality Films होम फर्निंशिंग के कारोबार से जुड़ी एस्सेन स्पेशियलिटी फिल्म्स (Essen Speciality Films) का आईपीओ मंगलवार 12 बजे तक करीब 24 गुना भर गया. इस इश्यू का मूल्य 101-107 रुपए तय किया गया है जिसमें 27 जून तक निवेश किया जा सकता है. इस इश्यू के जरिए कंपनी की 66 करोड़ रुपए जुटाने की योजना है. फ्रेश इश्यू के जरिए कंपनी को 50 करोड़ रुपए मिलेंगे जबकि ओएफएस के जरिए मौजूदा निवेशक 16 करोड़ रुपए जुटाए जाएंगे. इस रकम का इस्तेमाल कर्ज चुकाने और कार्यशील पूंजी बढ़ाने में खर्च करेगी.
इन IPO पर एक्सपर्ट की राय जानने के लिए देखिए हमारा खास शो वाह… क्या IPO है
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।