शेयर बाजार में हफ़्ते के आखिरी कारोबारी दिन की शुरुआत के दौरान बिकवाली का दबाव हावी रहा. हालांकि बाज़ार हरे निशान में बंद हुआ. BSE सेंसेक्स 118 अंक चढ़कर 62,547 पर बंद हुआ. इसी तरह निफ्टी भी 46 अंकों की मजबूती के साथ 18,534 पर बंद हुआ. बाजार की मजबूती में रियल्टी, ऑटो और मेटल सेक्टर के शेयर सबसे आगे रहे. बाज़ार के इस रुझान को देखते हुए स्टॉक मार्केट एक्सपर्ट नितिलेश पावस्कर ने दो शेयरों की सलाह दी है जिसमें एक चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट (Cholamandalam Investment) है जिसमें शॉर्ट करके कमाई का मौका है और दूसरा भारत फ़ोर्ज (Bharat Forge) है जिसमें खरीद करके लाभ कमाया जा सकता है.
चोलामंडलम की गिरावट बढ़ाएगी कमाई
चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट और फाइनेंस कंपनी है. कंपनी ने 24 फ़ीसदी का शुद्ध मुनाफ़ा वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में कमाया है लेकिन अभी इसमें गिरावट का दौर देखने को मिल रहा है. ऐसे में इसे बेचने की सलाह है. एक्सपर्ट के मुताबिक 1039 के मौजूदा बाज़ार भाव से ये 980 रुपए तक के स्तर तक गिर सकता है. ऐसे में 1060 के स्टॉपलॉस के साथ शेयर की बिकवाली कर सकते हैं.
भारत फ़ोर्ज में रैली
भारत फ़ोर्ज फोर्जिंग, ऑटोमोटिव, ऊर्जा, निर्माण और खनन, रेलवे, समुद्री, एयरोस्पेस और रक्षा उद्योग में काम करने वाली एक मल्टीनेशनल कंपनी है. चौथी तिमाही के नतीजों में कंपनी का मुनाफ़ा 7 फ़ीसदी घटा है लेकिन इसके बावजूद कंपनी ने 5.5 रुपए के डिविडेंड की भी घोषणा की है. इसके शेयर में अच्छी रैली देखने को मिल रही है. इस शेयर का मौजूदा भाव 789 रुपए के करीब है. इसमें 780 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 835 से 850 रुपए के लक्ष्य के साथ खरीदारी की सलाह दी गई है.
डिस्क्लेमर: Money9 पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के विचार निजी हैं. Money9 इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.