अगर आप भी निवेश करने के लिए आईपीओ का इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. पेन-पेंसिल बनाने वाली कंपनी डोम्स इंडस्ट्रीज (Doms Industries) अपना आईपीओ ला रही है. कंपनी ने बाजार नियामक सेबी के पास ड्राफ्ट जमा कर दिया है. डोम्स ने इस आईपीओ के जरिए 1,200 करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य बनाया है. आईपीओ में 350 करोड़ रुपए तक का फ्रेश इश्यू और प्रमोटर का 850 करोड़ रुपए तक का ऑफर फोर सेल (OFS) शामिल है.
कंपनी में FILA की 51 फीसद होल्डिंग
बता दें कि फैब्रिका इटालियाना लैपाइज्ड एफिनी (FILA) एस.पी.ए. 51 फीसद होल्डिंग के साथ कंपनी में कॉर्पोरेट प्रमोटर है, जो ओएफएस के माध्यम से 800 करोड़ रुपए के शेयर की बिक्री कर रहा है, जबकि इसके डोमेस्टिक प्रमोटर संजय मनसुखलाल राजानी और केतन मनसुखलाल राजानी 25 करोड़ रुपये के शेयर बेचेंगे. बताया जा रहा है कि डोम्स ब्रांड के तहत प्रोडक्ट बनाने और बेचने वाली गुजरात स्थित कंपनी ROC के साथ 70 करोड़ रुपए के प्री-आईपीओ प्लेसमेंट पर विचार कर सकती है.
गौरतलब है कि डोम्स इंडस्ट्रीज घरेलू बाजार के साथ-साथ 40 से अधिक देशों में स्टेशनरी और आर्ट प्रोडक्ट बेचती है. कंपनी ने इस साल शानदार कमाई भी की है. FY23 को खत्म हुए वित्त वर्ष में कंपनी ने 102.87 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट कमाया है, जो पिछले वर्ष के मुनाफे 17.14 करोड़ रुपए के मुकाबले 500 फीसद अधिक है. वित्त वर्ष 2023 में कंपनी का ऑपरेशन से आय 77.3 फीसद बढ़कर 1,212 करोड़ रुपए हो गया, जबकि पिछले वित्तीय वर्ष में यह 683.6 करोड़ रुपये था.
Published August 23, 2023, 17:09 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।