Sensex-Nifty At Life Time High: नए वित्त वर्ष के पहले ही महीने में शेयर मार्केट ने इतिहास रच दिया है. आज हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार 8 अप्रैल को सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में ही शानदार तेजी दिख रही है. शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 307.22 अंक उछलकर 74,555.44 पर खुला, जबकि 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 79.6 अंक चढ़कर 22,593.30 पर खुला. बाद में, निफ्टी 22,676.55 के अपने नए हाई लेवल पर पहुंच गया और बीएसई बेंचमार्क 74,795.88 के ऑल टाइम हाई लेवल को क्रॉस कर गया है.
BSE का मार्केट कैप 400 लाख करोड़ के पार
एक तरफ जहां Sensex और निफ्टी लगातार नई ऊंचाई छू रहे हैं वहीं बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (Market Cap) आज सुबह के कारोबार के दौरान पहली बार 400 लाख करोड़ रुपये के पार हो पहुंचा गया. मात्र 9 महीने में बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का मार्केट कैप 100 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है. 5 जुलाई 2023 को बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों के बाजार पूंजीकरण ने 300 लाख करोड़ रुपये का आंकड़ा छुआ था.
इन शेयरों में दिख रही तेजी
वैश्विक बाजारों में बढती उम्मीद और विदेशी फंड प्रवाह (FPI) के बीच आज सेंसेक्स-निफ्टी अपने ऑल टाइम हाई पर कारोबार कर रहा है. आज के कारोबार में रिलायंस इंडस्ट्रीज में बड़ी खरीदारी दिख रही है. इसके अलावा, सेंसेक्स में टाटा स्टील, बजाज फिनसर्व, पावर ग्रिड, एक्सिस बैंक और जेएसडब्ल्यू स्टील में तेजी दिख रही है. हालांकि विप्रो और एचडीएफसी बैंक इस रफ्तार में पीछे रह गए हैं. एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, भारतीय शेयर बाजार से विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 1,659.27 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी है.
अंतरराष्ट्रीय बाजार का क्या हाल?
अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें तो एशियाई बाजारों में सियोल और टोक्यो हरे निशान में में कारोबार कर रहे थे जबकि शंघाई और हांगकांग में गिरावट देखी गई. वहीं ब्रेंट क्रूड 1.61 फीसद गिरकर 89.71 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर आ पहुंच गया है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।