अगर आप किसी अच्छी कंपनी में निवेश का मौका ढूंढ रहे हैं तो इस वक्त कई आईपीओ (IPO) बाजार में आए हुए हैं. लेकिन जैसे हर चमकती चीज सोना नहीं होती वैसे ही हर IPO मल्टीबैगर नहीं होता. हालांकि अगर आप सोने से जुड़ी किसी कंपनी के IPO में निवेश करना चाहते हैं तो गोल्ड और डायमंड ज्वेलरी का कारोबार करने वाली कंपनी सेनको गोल्ड (Senco Gold) के IPO में निवेश कर सकते हैं. सेनको गोल्ड का आईपीओ 4 जुलाई को खुला जिसमें आप 6 जुलाई तक निवेश कर सकते हैं.
आईपीओ का प्राइस बैंड
सेन्को गोल्ड के IPO में 301 से 317 रुपए प्रति शेयर की कीमत पर बोली लगाई जा सकेगी. इस IPO के तहत 270 करोड़ रुपए मूल्य के नए शेयर जारी किए जाएंगे. आईपीओ में 270 करोड़ रुपए का फ्रेश इश्यू और 135 करोड़ रुपए का ओएफएस शामिल है. कंपनी फ्रेश इश्यू का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल और जनरल कॉरपोरेट के लिए करेगी. सेनको के 13 राज्यों में 140 शोरूम हैं. इनमें 63 फीसद शोरूम पश्चिम बंगाल में है. वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी की आय 4077 करोड़ रुपए रही. सेनको ज्वेलरी का निर्यात भी करती है.
ब्रोकर की क्या है राय?
आमतौर पर ब्रोकरों ने सब्सक्राइब रेटिंग दी है. जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज, एसएमआईएफएस लिमिटेड, च्वाइस ब्रोकिंग ने सब्सक्राइब रेटिंग दी है. केनरा बैंक सिक्योरिटीज ने भी इस आईपीओ में निवेश की सलाह दी है.
एचएमए का शेयर लिस्ट
HMA एग्रो का IPO NSE पर 625 रुपए प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ. ये इश्यू प्राइस से 7% ज्यादा है. इसका प्राइस बैंड 555-585 रुपए प्रति शेयर है. IPO से कंपनी की 480 करोड़ रुपए जुटाने की योजना है. कंपनी फ्रेश इश्यू के जरिए 150 करोड़ रुपए जुटाएगी. साथ ही OFS के जरिए 330 करोड़ रुपए जुटाने की योजना है. HMA एग्रो फ्रोजन मीट और उससे जुड़े उत्पादों का कारोबार करती है. यह फ्रोजन मीट से जुड़े उत्पादों की सबसे बड़ी एक्सपोर्टर है. कंपनी ने फ्रोजन फिश से जुड़े उत्पाद, बासमती चावल सेगमेंट में एंट्री की है. साथ ही आगे इनकी पॉल्ट्री और अन्य एग्री उत्पादों के सेगमेंट में एंट्री की योजना है. IPO के जरिए जुटाई गई रकम का इस्तमाल कंपनी वर्किंग कैपिटल की जरूरतों पर होगा.