मार्केट रेगुलेटर SEBI शेयर बाजार में गड़बड़ी पर लगातार सख्त रवैया अपनाता दिख रहा है. अब सेबी ने IIFL Securities पर नए ग्राहक जोड़ने के लिए दो साल का बैन लगा दिया है. यानी ब्रोकरेज हाउस अगले दो साल तक कोई नए ग्राहक नहीं बना सकता.
IIFL Securities के पास करीब 4.5 लाख ग्राहकों का बेस है. ब्रोकरेज हाउस पर यह आरोप है कि उसने साल 2011-13 के दौरान अपने कुछ ग्राहकों के फंड का गलत इस्तेमाल किया है. इस मामले की साल 2014 में जांच शुरू की गई थी और सेबी ने ब्रोकरेज हाउस को दोषी पाया.
मौजूदा ग्राहकों पर नहीं होगा असर
हालांकि जानकारों का कहना है कि IIFL Securities के मौजूदा ग्राहकों को परेशान होने की जरूरत नहीं है. उनका फंड सुरक्षित रहेगा और वे ट्रेडिंग भी कर पाएंगे. ब्रोकरेज हाउस नए ग्राहक नहीं बना पाएगा.
भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड यानी सेबी ने 19 जून के अपने आदेश में कहा है कि ब्रोकरेज हाउस ने कई बार SEBI के 1993 के सर्कुलर के प्रावधानों का उल्लंघन किया है. उसने क्लाइंट्स के अकाउंट और अपने अकाउंट को अलग नहीं रखा और दोनों फंड को मिलाकर अपनी जरूरतों के लिए इस्तेमाल किया.
कार्वी का रद्द किया था रजिस्ट्रेशन
कुछ दिनों पहले ही SEBI ने कार्वी स्टॉक ब्रोकिंग (Karvy Stock Broking) पर सख्त कार्रवाई करते हुए उसका रजिस्ट्रेशन कैंसिल कर दिया था. कार्वी स्टॉक ब्रोकिंग ने भी ग्राहकों के फंड और सिक्योरिटीज का गलत इस्तेमाल किया था. SEBI ने रजिस्ट्रेशन कैंसिल करते हुए कहा कि कार्वी ग्राहकों के अकाउंट से कंपनी के अकाउंट में फंड ट्रांसफर करता था और फिर इस फंड को ब्रोकरेज हाउस की ग्रुप कंपनियों में ट्रांसफर करके इससे फंड जुटाया जाता था.