नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT), कोलकाता पीठ की ओर से एयरोस्पेस और रक्षा कारोबार को अलग करने की रॉसेल इंडिया (RIL) की अपील को मंजूरी मिल गई है. ऐसा होते ही रॉसेल इंडिया का स्टॉक 20% बढ़ गया. ये शुक्रवार को बीएसई में में इंट्रा डे पर 467.60 रुपए के अपने अपर सर्किट पर पहुंच गया.
कंपनी की योजना के तहत आरआईएल के रॉसेल टेकसिस डिवीजन को अलग कंपनी आरटीएल में बांटा जाएगा. आरटीएल यानी रॉसेल टी डिवीजन चाय की खेती, निर्माण और बिक्री के व्यवसाय का काम करती है, वहीं रॉसेल टेकसिस एयरोस्पेस और रक्षा व्यवसाय में लगी हुई है, जिसका बेंगलुरु में इंजीनियरिंग और मैन्युफैक्चरिंग यूनिट है.
डीमर्जर के पीछे कंपनी ने तर्क दिया कि आरटीएल के तहत एयरोस्पेस और रक्षा व्यवसाय पर ध्यान केंद्रित करने में मदद मिलेगी. साथ ही इससे एक समर्पित तकनीकी और चाय वर्टिकल बनाया जाएगा, जो आरआईएल के तहत जारी रहेगा. बता दें इस डीमर्जर योजना के मसौदे को कंपनी के निदेशक मंडल ने 16 दिसंबर, 2022 को मंजूरी दी थी. योजना के लागू होने के बाद आरटीएल के मौजूदा शेयरधारक दो लिस्अेड संस्थाओं के शेयर रखेंगे. इससे उन्हें अलग-अलग दोनों व्यवसायों में अपने निवेश को प्रबंधित करने में आसानी होगी.
बढ़ती संभावनाओं पर खरा उतरने की कोशिश
आरआईएल ने अपने वित्तीय वर्ष 2022-23 की वार्षिक रिपोर्ट में कहा कि कंपनी व्यापार की बढ़ती संभावनाओं को देखते हुए इस पर खरा उतरने की कोशिश कर रही है. कंपनी वैश्विक स्तर पर विभिन्न एयरोस्पेस कंपनियों के साथ-साथ रक्षा क्षेत्र पर भी ध्यान केंद्रित कर रही है. रॉसेल टेकसिस डिवीजन की ओर से गुणवत्ता और समय पर उत्पादन की जरूरतों को पूरा करने के लिए अपग्रेडेड क्षमताओं के साथ बैंगलोर में एक नई सुविधा स्थापित की है. यह बड़े ऑर्डर बुक और लॉन्ग टर्म डील के साथ कुछ मल्टीनेशल कंपनियों की आवश्यकताओं को पूरा कर रहा है.
मिल रहे हैं बड़े डील
रॉसेल टेकसिस डिवीजन को बड़े डील मिल रहे हैं. कंपनी को इलेक्ट्रिकल वायरिंग और इंटरकनेक्ट सिस्टम (EWIS), कॉम्प्लेक्स कंसोल, बॉक्स बिल्ड, स्वचालित परीक्षण उपकरण (ATE), इलेक्ट्रिकल पैनल असेंबली (EPA), और आफ्टरमार्केट उत्पाद समर्थन सेवाओं में विविध क्षेत्रों में मौके मिलते रहते हैं. डिवीजन ने उम्मीद जताई कि यह आगामी दशक के लिए ईडब्ल्यूआईएस और ईपीए भागों में महत्वपूर्ण योगदान देगा. लॉन्ग टर्म के हिसाब से इसका नजरिया सकारात्मक है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।