राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के कारण मुद्रा बाजार 22 जनवरी को सुबह ढाई बजे तक बंद रहेंगे. यह नौ बजे के बजाय अपराह्न ढाई बजे खुलेंगे. सरकार के 22 जनवरी को आधे दिन की छुट्टी की घोषणा करने के बाद यह फैसला किया गया. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के शुक्रवार को जारी परिपत्र के अनुसार, सरकार के 22 जनवरी को आधे दिन की छुट्टी की घोषणा करने के कारण भारतीय रिजर्व बैंक के दायरे में आने वाले विभिन्न बाजारों के कारोबारी घंटों को भी छोटा कर दिया गया है.
आरबीआई ने परिपत्र में कहा कि केंद्रीय बैंक के दायरे में आने वाले बाजारों के लिए कारोबार का समय सोमवार को अपराह्न ढाई बजे से शाम पांच बजे तक रहेगा. गौरतलब है कि वैश्विक बाजारों में मजबूती के बीच घरेलू शेयर बाजार लगातार तीन सत्रों से जारी गिरावट के दौर से शुक्रवार को उबर गए. प्रमुख शेयरों में खरीदारी आने से सेंसेक्स 496 अंक उछल गया, जबकि निफ्टी 21,600 के स्तर से ऊपर बंद हुआ.
बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 496.37 अंक यानी 0.70 प्रतिशत उछलकर 71,683.23 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 708.78 अंक तक बढ़कर 71,895.64 पर भी पहुंच गया था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी भी 160.15 अंक यानी 0.75 प्रतिशत चढ़कर 21,622.40 अंक पर बंद हुआ. इस तेजी ने स्थानीय बाजारों को पिछले तीन दिनों से जारी बिकवाली से उबरने में मदद की. गिरावट के इस दौर में सेंसेक्स में 2.91 प्रतिशत और निफ्टी में 2.87 प्रतिशत तक की गिरावट आ गई थी.