भारतीय शेयर में तेजी का दौर बरकरार है. मंगलवार को कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 273 अंक के उछाल के साथ 65,617 पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 83 अंकों के उछाल के साथ 19,439 अंकों पर बंद हुआ है. आज के ट्रेड में ऑटो, आईटी, एफएमसीजी, फार्मा, एनर्जी इंफ्रा, हेल्थकेयर, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयर में शानदार खऱीदारी देखने को मिली है जबकि बैंकिंग सेक्टर के स्टॉक्स मे मुनाफावसूली का रुख रहा.. मिड कैप और स्मॉल कैप इंडेक्स के शेयरों में जबरदस्त खऱीदारी देखी गई. इस कारोबारी माहौल में स्टॉक मार्केट के एक्सपर्ट एवं स्वास्तिका इन्वेस्टमेंट के हेड ऑफ़ रिसर्च संतोष मीना ने कुछ शेयरों में खरीदारी की सलाह दी है जो निवेशकों को फ़ायदा करा सकते हैं.
RAINBOW बिखेरेगा रंग Rainbow Children’s Medicare Ltd के देश भर में कई पीडियाट्रिक हॉस्पिटल हैं. कंपनी के वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही के मुनाफे में 339% फीसद की वृद्धि दर्ज हुई जो 54 करोड़ से ज्यादा का रहा. कंपनी 3 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से लाभांश भी दे चुकी है. आगे भी इस कंपनी का प्रदर्शन शानदार दिख रहा है और ऐसे में अभी इसमें 1150 का लक्ष्य रखकर निवेश किया जा सकता है. वहीं 1000 रुपए पर स्टॉपलॉस लगाएं. अभी शेयर 1,069 रुपए के भाव पर है.
सन फार्मा दिखाएगा मुनाफे की रोशनी सन फार्मा भारत की जानी मानी फार्मा कंपनी है. इसने वित्त वर्ष 2023 की आखिरी तिमाही में 1984 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था. कंपनी ने अपने निवेशकों को चार रुपए प्रति शेयर का डिविडेंड भी दिया है. अभी इस कंपनी में निवेश करने वालों को 1015 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 1140 का लक्ष्य रखकर खरीद की सलाह है. अभी इस शेयर का मौजूदा भाव 1073.95 रुपए पर है.
SSWL कराएगा बंपर कमाई मल्टीबैगर स्टील स्ट्रिप्स व्हील्स लिमिटेड (SSWL) के शेयरों में पिछले तीन वर्षों में 350 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है. जो 26 जून, 2020 को 43.86 रुपए पर बंद हुआ था और आज इसका भाव NSE पर 220.50 रुपए है. इस शेयर में आगे भी अच्छा मोमेंटम दिख रहा है. ऐसे में 255 रुपए के लक्ष्य के साथ 195 रुपए पर स्टॉपलॉस लगाकर निवेश किया जा सकता है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।