देश की टॉप 50 सूचीबद्ध कंपनियों को सालाना आधार पर दिसंबर तिमाही में मुनाफा दहाई के अंक में पहुंचने का अनुमान है. दिसंबर 2023 की तिमाही में Nifty 50 की कंपनियों को सालाना आधार पर मुनाफा बढ़कर 15 फीसद होने का अनुमान है, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में मुनाफे में 7.6 फीसद की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी. आंकड़ों के मुताबिक पिछली दो तिमाहियों में से प्रत्येक में सालाना आधार पर मुनाफा 25 फीसद से ज्यादा था.
दिसंबर तिमाही में इन टॉप 50 लिस्टेड कंपनियों का कुल राजस्व 8.5 फीसद बढ़ने की संभावना है, जबकि पिछली तिमाही और 1 साल पहले की तिमाही में राजस्व में क्रमशः 6.8 फीसद और 18.4 फीसद की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी. जानकारों का कहना है कि प्रौद्योगिकी और कंज्यूमर गुड्स कंपनियों के कमजोर प्रदर्शन की वजह से विस्तार की गति धीमा पड़ सकती है.
जानकारों के मुताबिक दिसंबर तिमाही में ग्रामीण मांग कमजोर रहने की वजह से बिक्री पर असर पड़ा था, जबकि शहरी मांग मजबूत थी. उनका कहना है कि दिसंबर तिमाही में मेटल और एनर्जी कंपनियों का प्रदर्शन अच्छा रह सकता है. जानकारों के मुताबिक निफ्टी 50 कंपनियों का कुल ऑपरेटिंग मार्जिन सालाना आधार पर 160 बेसिस प्वाइंट और तिमाही आधार पर 70 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी के साथ 20.9 फीसद हो सकता है.
Published - January 8, 2024, 05:03 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।