अच्छे नतीजों और ब्रोकर्स की ओर से पॉजिटिव नजरिए के बावजूद सोमवार को Paytm का शेयर BSE में करीब 5 फीसदी की गिरावट लेकर 801.80 पर बंद हुआ. हालांकि दिन के दौरान शेयर में 1.5 फीसदी तक का उछाल भी देखने को मिला था. शेयर में उछाल के पीछे वजह थी लगातार हो रही घाटे में कमी और ब्रोकर्स की ओर से शेयर के लक्ष्य में की गई बढ़ोतरी.
पहली तिमाही में कंपनी की आय 1,679 करोड़ रुपए से 39.4% बढ़कर 2,341 करोड़ रुपए रही. दरअसल, कंपनी के क्रेडिट डिस्ट्रीब्यूशन कारोबार में साल दर साल 167% की बढ़ोतरी हुई है. तिमाही के दौरान कंपनी ने 14,845 करोड़ रुपए के लोन बांटे हैं. कंपनी के पेमेंट्स प्लेटफॉर्म की ओर से दिए गए कुल लोन्स की संख्या 51% बढ़कर 1.28 करोड़ पर पहुंच गई है. यही कारण है कि Paytm की पैरेंट कंपनी One 97 Communications का पहली तिमाही का कंसोलिडेटेड घाटा पिछले साल के 644 करोड़ रुपए की तुलना में घटकर 357 करोड़ रुपए पर रह गया है. पर तिमाही दर तिमाही यानी मार्च तिमाही की तुलना में कंपनी के घाटे में बढ़ोतरी हुई है. मार्च तिमाही में कंपनी को कुल 168 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था. पर कारोबार में अच्छी ग्रोथ के चलते ज्यादातर ब्रोकर्स ने शेयर पर लक्ष्य बढ़ा दिया है.
क्या है ब्रोकर्स की राय
CLSA ने शेयर पर खरीदारी की राय को बरकरार रखा है और लक्ष्य 850 रुपए से बढ़ाकर 1,050 रुपए कर दिया है. जेपी मॉर्गन ने ओवरवेट रेटिंग के साथ शेयर के लिए 950 रुपए का लक्ष्य तय किया है. वहीं सिटी ने खरीदारी की राय को बरकरार रखते हुए लक्ष्य में बढ़ोतरी की है. सिटी ने शेयर का लक्ष्य बढ़ाकर 1,200 रुपए कर दिया है जो पहले 1,160 रुपए था. मौजूदा कीमत से यह करीब 50 फीसद ज्यादा है. इसी तरह JM Financial ने खरीदारी की राय के साथ लक्ष्य को 855 रुपए से बढ़ाकर सीधे 1,060 रुपए कर दिया है. मोतीलाल ओसवाल ने खरीदारी की राय दी है और लक्ष्य 1,000 रुपए निर्धारित किया है.