पेटीएम के शेयर में आज बढ़त दिख रही है. आज के कारोबारी सेशन के दौरान पेटीएम में अपर सर्किट लगा है. पेटीएम ब्रांड का मालिकाना हक रखने वाली कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड के शेयर सोमवार को सुबह से 17.05 रुपए या 5 फीसद की बढत के साथ 358.35 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं. कंपनी के शेयर बीएसई और एनएसई पर क्रमशः पांच प्रतिशत चढ़कर 358.55 रुपये और 358.35 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं. आरबीआई के फैसले के बाद से पेटीएम के शेयरों में लगातार गिरावट दिख रही थी.
आरबीआई ने बढाई तारीख
दरअसल, भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड को किसी भी ग्राहक खाते, प्रीपेड साधन, वॉलेट एवं फास्टैग में 29 फरवरी 2024 के बाद जमा या टॉप-अप स्वीकार न करने का 31 जनवरी को निर्देश दिया था. आदेश के बाद से ही कंपनी के शेयर में भारी गिरावट आई है. एक के बाद एक लगातार शेयरों में लोअर सर्किट लगता रहा. लेकिन अब आरबीआई ने इस आदेश को 15 मार्च तक बढ़ा दिया गया. यानी अब 15 मार्च के बाद जमा या टॉप-अप स्वीकार न करने का निर्देश दिया है. आरबीआई के इस फैसले का असर अब पेटीएम के शेयरों पर दिख रहा है. कंपनी के शेयर हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं.
लेकिन आरबीआई की तरफ से पेटीएम को लेकर कोई नरमी नहीं दिख रही है. केंद्रीय बैंक का कहना है कि पेटीएम ने लगातार नियमों को अनदेखा किया है, इसमें KYC से लेकर अन्य नियम भी शामिल हैं. आरबीआई की तरफ से बैंक को कई बार चेतावनी भी जारी की गई लेकिन पेटीएम ने उसे भी अनदेखा कर दिया.
आरबीआई ने क्यों दिखाई सख्ती?
गौरतलब है कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (पीपीबीएल) वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (ओसीएल) का सहयोगी है. वन97 कम्युनिकेशंस के पास पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड में 49 प्रतिशत (प्रत्यक्ष और इसकी अनुषंगी कंपनी के माध्यम से) हिस्सेदारी है. वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (ओसीएल) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विजय शेखर शर्मा की बैंक में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी है. आरबीआई ने पेटीएम बैंक की तरफ से आरबीआई के नियमों को अनदेखा करने के कारण यह सख्ती दिखाई है.
Published - February 19, 2024, 01:07 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।