शेयर बाज़ार में लगातार तीसरे कारोबारी दिन रिकॉर्ड तेज़ी दर्ज की गई. सोमवार को बाजार के दोनों इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ हरे निशान पर खुले और कारोबार के अंत में नए उच्च स्तर पर बंद हुए. सेंसेक्स आज 486 अंक की तेजी के साथ पहली बार 65,000 के पार बंद हुआ जबकि एनएसई का निफ्टी 133 अंक की उछाल के साथ 19,323 के स्तर पर बंद हुआ. इस ऑल टाइम हाई बाज़ार के माहौल में IIFL सिक्योरिटीज़ के वाइस प्रेसीडेंट अनुज गुप्ता ने निवेशकों के लिए ONGC, TATA Steel और GHCL के शेयरों में निवेश की सलाह दी है.
महारत्न ONGC में होगा मुनाफ़ा देश में ONGC कच्चे तेल और प्राकृतिक गैस की सबसे बड़ी कंपनी है. यह एक महारत्न कंपनी है जिसका भारतीय घरेलू उत्पादन में लगभग 71 फीसदी का योगदान है. इस कंपनी का प्रदर्शन शानदार रहा है. निवेशकों को पिछले 6 महीने और एक साल में ONGC के शेयरों पर 11.42 फीसद और 29.33 फीसदी का लाभ हुआ है. अभी यह शेयर162.95 के भाव पर है. आगे इस शेयर में अच्छा मोमेंटम दिख रहा है. एक्सपर्ट की सलाह है कि निवेश के लिहाज़ से इस शेयर में 148 रुपए का स्टॉपलॉस लगाकर 175 रुपए के लक्ष्य के साथ खरीद की जा सकती है.
टाटा स्टील में दिख रही मज़बूती टाटा स्टील देश में स्टील बनाने वाली निजी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी है. एक साल से ज्यादा समय तक इस शेयर में गिरावट दर्ज की गई लेकिन बीते कुछ समय से इसे लेकर एक्सपर्ट बुलिश हैं. 19 जनवरी 2023 को ये शेयर अपने 52 हफ्ते के उच्चतम स्तर 124.30 रुपए पर पहुंच गया था. अभी शेयर का मौजूदा भाव 113 रुपए है. अब फिर इसमें तेज़ी बनती दिख रही है. ऐसे में इस शेयर में 119 रुपए के लक्ष्य के साथ खरीदारी की सलाह है. हालांकि इस बीच 109 रुपए का स्टॉपलॉस लगा सकते हैं.
GHCL में बदलाव होगा फ़ायदेमंद केमिकल कंपनी गुजरात हेवी केमिकल्स लिमिटेड (GHCL) में लंबे समय से गिरावट का ट्रेंड रहा है लेकिन AGM में जब संजय डालमिया को दोबारा चेयरमैन नियुक्त किए जाने के खिलाफ़ निवेशकों ने वोट किया तो इस शेयर में तेज़ी बनती दिखी. ऐसा कम ही होता है जब अल्पसंख्यक या संस्थागत निवेशक मिलकर मौजूदा चेयरमैन के खिलाफ़ वोट करते हों लेकिन ये दिखाता है कि निवेशकों की संजय डालमिया से नाराज़गी है. संजय के चेयरमैन पद पर न रहने से इस शेयर को लेकर आगे अच्छी उम्मीद की जा रही है और एक्सपर्ट का अनुमान है कि GHCL का शेयर 540 तक का लक्ष्य दिखा सकता है. निवेशक 504 रुपए का स्टॉपलॉस लगाकर खरीद कर सकते हैं. अभी इसका शेयर 511.50 रुपए पर है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।