शेयर बाजार में हफ्ते के आखिरी दिन अचानक जमकर बिकवाली देखने को मिली. कारोबार के अंत में शुक्रवार को सेंसेक्स 500 अंक से ज्यादा की गिरावट के साथ 65,280 पर बंद हुआ. सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से सिर्फ 4 शेयर ही हरे निशान में रहे. दूसरी ओर आज सुबह 19500 का स्तर पार करने वाला निफ्टी भी तेजी से टूटा और 165 अंक गिरकर 19,332 के स्तर पर बंद हुआ. स्टॉक मार्केट एक्सपर्ट अवनी भट्ट ने इस माहौल में जिन शेयरों में पैसा लगाकर मुनाफ़ा कमाया जा सकता है उनकी सलाह दी है.
ONGC में होगा मुनाफ़ा देश में सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ONGC कच्चे तेल और प्राकृतिक गैस की सबसे बड़ी कंपनी है. यह एक महारत्न कंपनी है जिसका भारतीय घरेलू उत्पादन में लगभग 71 फीसदी का योगदान है. इस कंपनी का प्रदर्शन शानदार रहा है. निवेशकों को पिछले 6 महीने और एक साल में ONGC के शेयरों पर 11.42 फीसद और 29.33 फीसदी का लाभ हुआ है. अभी यह शेयर 163.95 रुपए के भाव पर है. एक्सपर्ट की सलाह है कि निवेश के लिहाज़ से इस शेयर में 158 रुपए का स्टॉपलॉस लगाकर 174 रुपए के लक्ष्य के साथ खरीद की जा सकती है.
Tata Power में है दम टाटा पॉवर को छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड की ओर 1744 करोड़ रुपए का मीटर लगाने का प्रोजेक्ट मिला है. अगले 10 साल के लिए ये प्रोजेक्ट है. ऐसे में लंबे समय से नेगेटिव रिटर्न दे रहे इस शेयर आने वाले अच्छे हैं. अभी शेयर का भाव 228.05 रुपए है. निवेशक इस शेयर में मौजूदा भाव के आसपास 240 रुपए के लक्ष्य के साथ निवेश कर सकते हैं. इसके लिए 222 रुपए पर स्टॉपलॉस लगाने के लिए कहा गया है.
ABCAPITAL में एक्सपर्ट बुलिश आदित्य बिरला कैपिटल वित्तीय सर्विसेज प्रदान कराने वाली कंपनी है. इस कंपनी के शेयरों ने निवेशकों को बीते एक महीने, 6 महीने और एक साल में क्रमश: 10.29 फीसद, 29.37 फीसद और 103.38 फीसद का रिटर्न दिया है. एक्सपर्ट ने आगे भी इसी तरह के शानदार रिटर्न की उम्मीद जताई है. इसमें 202 रुपए के लक्ष्य के साथ 183 रुपए पर स्टॉपलॉस लगाकर खरीद की जा सकती है. अभी शेयर का मौजूदा भाव 190 रुपए है.
52 हफ्ते का हाई तोड़ने वाला है Glenmark Pharma फार्मा कंपनी Glenmark Pharma के शेयर में शुक्रवार को अच्छी तेज़ी देखी गई. कारोबारी सत्र के दौरान एक समय ये शेयर 693.20 रुपए के स्तर पर भी पहुंचा जो 52 हफ्तों के हाई से महज़ 60 पैसे दूर रहा. एक्सपर्ट के मुताबिक इस शेयर में अभी निवेश का मौका है और ये 740 रुपए तक का लक्ष्य दिखा सकता है. इस लक्ष्य के साथ निवेशक 648 रुपए का स्टॉपलॉस लगाकर खरीद कर सकते हैं. अभी शेयर का भाव 690.80 रुपए है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।