RVNL Offer For Sale: सरकारी कंपनी में हिस्सेदारी खरीदने का शानदार मौका सामने आया है. केंद्र सरकार ने कहा है कि सरकार रेलवे की सब्सिडियरी कंपनी रेल विकास निगम लिमिटेड का शेयर ऑफर फॉर सेल के तहत बाजार में बेचेगी. सरकार इस ऑफर फॉर सेल के तहत 5.36 फीसद हिस्सेदारी बेचने जा रही है जिसमें 1.96 फीसदी का ग्रीन शू ऑप्शन (Green Shoe option) भी शामिल है. गैर-संस्थागत निवेशक 27 जुलाई यानी गुरुवार को शेयर खरीदने के लिए बोली लगा सकेंगे, जबकि रिटेल निवेशक 28 जुलाई यानी शुक्रवार को शेयर के लिए बोली लगा सकेंगे. दीपम (DIPAM) ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.
दीपम ने ट्वीट कर दी जानकारी
वित्त मंत्रालय के अंतर्गत आने वाला डिपार्टमेंट ऑफ इंवेस्टमेंट एंड पब्लिक एसेट मैनेजमेंट (Department of Investment and Public Asset Management) के सचिव तूहिन कांता पांडे ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) का ऑफर फॉर सेल (Offer For Sale) गैर-रिटेल निवेशकों के लिए कल यानी गुरुवार 27 जुलाई को खुलेगा. रिटेल निवेशक शुक्रवार 28 जुलाई को ऑफर फॉर सेल में आवेदन कर सकेंगे. तूहिन कांता पांडे ने बताया कि सरकार इस ऑफर फॉर सेल के जरिए 5.36 फीसद हिस्सेदारी विनिवेश करने जा रही है जिसमें 1.96 फीसदी का ग्रीन शू ऑप्शन (Green Shoe option) भी शामिल है.
Offer for sale in RVNL opens tomorrow for non-retail investors. Retail investors can bid on Friday. Government will divest 5.36% equity including a Green Shoe option of 1.96%. pic.twitter.com/gUQU6aKxY7