भारतीय शेयर बाज़ार हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन हरे निशान में बंद हुए. शुक्रवार को 181 प्वाइंट की तेजी के साथ NSE का निफ्टी इंडेक्स 19,435 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं BSE सेंसेक्स 555 प्वाइंट के उछाल के साथ 65,387 के स्तर पर बंद हुआ. इस कारोबारी माहौल में स्टॉक एक्सपर्ट गौरांग शाह ने Nuvoco Vistas और Kansai Nerolac में निवेश की सलाह दी है. उन्होंने इन दोनों शेयर में 12-18 महीने की अवधि के लिए निवेश की सलाह दी है.
Nuvoco Vistas में खरीदारी से फायदा
Nuvoco Vistas Ltd सीमेंट कंपनी है. वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही में कंपनी की नेट बिक्री में 2,805.50 करोड़ रुपए का इज़ाफा हुआ है. साल दर साल आधार पर कंपनी की नेट बिक्री में 5.77 फीसद की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. एक्सपर्ट गौरांग शाह के मुताबिक कंपनी में ग्रोथ की अच्छी उम्मीद दिखाई दे रही है और 12 से 18 महीने की अवधि में शेयर का भाव 395 रुपए तक पहुंच सकता है. निवेशक इस लक्ष्य के लिए 345 के मौजूदा भाव के आस-पास निवेश कर सकते हैं. |
Kansai Nerolac में है मज़बूती
Kansai Nerolac देश की बड़ी पेंट कंपनी है. वित्त वर्ष 2024 की जून तिमाही में कंपनी ने 382 फीसदी का जबरदस्त मुनाफा कमाया है. बीते वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही में भी कंपनी ने अच्छा लाभ कमाया था और यही सिलसिला आगे भी बरकरार रहने की उम्मीद है. गौरांग शाह का कहना है कि 390 रुपए के लक्ष्य के लिए इस शेयर में निवेश किया जा सकता है. अभी शेयर का मौजूदा भाव 340 रुपए पर है.