भारतीय शेयर बाज़ार में तीसरे कारोबारी दिन अच्छी बढ़त दिखी. बुधवार को सेंसेक्स 351 अंकों की छलांग लगाकर 66,707 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं दूसरी ओर, निफ्टी क़रीब 98 अंक की तेज़ी के साथ 19,778 अंकों के स्तर पर बंद हुआ. कारोबारी सत्र के दौरान एफएमसीजी, रियल्टी और पीएसयू बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में तेज़ी देखी गई. इस कारोबारी माहौल में स्टॉक एक्सपर्ट अवनी भट्ट ने NTPC, Aditya Birla Capital और Power Grid के शेयरों में निवेश की सलाह दी है.
NTPC में मिलेगा बढ़िया रिटर्न
NTPC देश की सबसे बड़ी बिजली बनाने वाली सरकारी कंपनी है. कम जोखिम लेने वाले निवशकों के लिए ये कंपनी पहली पसंद में से एक रहती है. इसने एक महीने में 8 फीसदी से ज्यादा, 6 महीने में क़रीब 21 फीसदी और एक साल में 34 फीसदी ज्यादा सा मुनाफ़ा दिया है. अभी भी इस कंपनी का शेयर 201. 45 के आस-पास है. एक्सपर्ट की सलाह है कि अगर इसका भाव 202 के ऊपर जाता है तो ये 235 रुपए तक का स्तर दिखा सकता है. इस लक्ष्य के साथ निवेशक 192 रुपए का स्टॉपलॉस लगाकर इसके शेयर में खरीद कर सकते हैं.
ABCL बढ़ाएगा आपकी कैपिटल
आदित्य बिरला कैपिटल (ABCL) इन्वेंस्टमेंट और फाइनेंशियल सर्विस प्रदान करने वाली एक अग्रणी कंपनी है. 6 महीने की अवधि में इस कंपनी ने निवेशकों को 41 फीसदी से ज्यादा और एक साल में 86 फीसदी से ज्यादा का शानदार रिटर्न दिया है. एक्सपर्ट के मुताबिक अभी इसमें निवेश का अच्छा मौका है. इसके शेयर का भाव 192 रुपए के करीब है और इसमें 214 रुपए के लक्ष्य के साथ निवेश किया जा सकता है. साथ ही इसमें 180 रुपए का स्टॉपलॉस लगाने की सलाह है.
पावर ग्रिड में है दम
पावर ग्रिड (POWERGRID) सरकारी क्षेत्र की महारत्न कंपनी है, जो दुनिया में सबसे बड़ी ट्रांसमिशन यूटिलिटीज में से एक है. 2023 की चौथी तिमाही में कंपनी ने 4 फीसदी का शुद्ध मुनाफ़ा कमाया था. साथ ही 6 महीने की अवधि में ये कंपनी निवेशकों को 14 फीसदी से ज्यादा और एक साल में 19 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे चुकी है. अभी 244 रुपए पर स्टॉपलॉस लगाकर 264 रुपए के लक्ष्य के साथ इसमें निवेश की सलाह दी गई है. शेयर का मौजूदा भाव 251 रुपए है.