भारतीय शेयर बाज़ार जुलाई महीने के आखिरी दिन और कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ. सोमवार को सेंसेक्स और निफ्टी क़रीब आधा फीसदी से अधिक की बढ़त के साथ बंद हुए है. आज 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 367 अंक उछलकर 66,527.67 पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 107 अंक की तेज़ी के साथ 19,753 पर बंद हुआ. इस कारोबारी माहौल में निवेश के लिहाज़ से अनुज गुप्ता ने NTPC, Mahindra और TATA Steel के लिए लक्ष्य बताया है.
NTPC में है करंट
NTPC देश की सबसे बड़ी बिजली बनाने वाली सरकारी कंपनी है. कम जोखिम लेने वाले निवशकों के लिए ये कंपनी पहली पसंद में से एक रहती है. इसने एक महीने में 8 फीसदी से ज्यादा, 6 महीने में 28 फीसदी और एक साल में 39 फीसदी से ज्यादा मुनाफ़ा दिया है. अभी भी इस कंपनी का शेयर 217.60 के आस-पास है. एक्सपर्ट की सलाह है ये 228 रुपए तक का स्तर दिखा सकता है. इस लक्ष्य के साथ निवेशक 197 रुपए का स्टॉपलॉस लगाकर इसके शेयर में खरीद कर सकते हैं.
भाग रहा Mahindra का शेयर
भारत की स्वदेशी वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में 22.1 फ़ीसदी का शुद्ध मुनाफ़ा कमाया है. इस कंपनी ने अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न भी दिया है. इसमें निवेश करने वालों को 6 महीने में 9 फ़ीसदी से ज़्यादा और एक साल में 19 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न मिला है. आगे भी नई गाड़ियों की कई महीनों की एडवांस बुकिंग कंपनी के पास है. अभी इसका मौजूदा भाव 1447 रुपए चल रहा है. इस पर 1530 रुपए का लक्ष्य रखकर खरीद करने की सलाह है. हालांकि ज़ोखिम से बचने के लिए 1420 रुपए पर स्टॉपलॉस लगाने के लिए भी कहा गया है.
मज़बूत है TATA Steel
भारत की प्रमुख इस्पात कंपनी टाटा स्टील का मार्च तिमाही में शुद्ध मुनाफ़ा 84 फ़ीसदी घटकर 1566.24 करोड़ रहा. हालांकि आज यह शेयर क़रीब 2 फ़ीसदी ऊपर बंद हुआ है. लंबे समय से गिरावट से गुजर रहा ये शेयर बीते कुछ महीने से अच्छी तेज़ी दिखा रहा है. एक महीने में ही ये करीब 9 फीसदी बढ़ चुका है. अभी 123 रुपए के आसपास इसका भाव है. एक्सपर्ट की राय है कि निवेशक 134 रुपए का लक्ष्य बनाकर इसमें खरीदारी करें और 112 रुपए का स्टॉपलॉस लगाएं.