एनएसई पर F&O (Futures & Options) में कारोबार करते हैं तो यह खबर आपके लिए है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने 2 अप्रैल को कहा है कि इसने कुछ डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट्स के लॉट साइज को घटा दिया है. समय-समय पर NSE इंडेक्स डेरिवेटिव्स के लॉट साइज में बदलाव करता रहता है.
निफ्टी 50 इंडेक्स का लॉट साइज घटाकर 25 कर दिया गया है. निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज (FINNIFTY) का लॉट साइज 40 से घटा कर 25 कर दिया गया है और निफ्टी मिडकैप सेलेक्ट (MIDCPNIFTY) का लॉट साइज 75 से घटा कर 50 कर दिया गया है. बैंकनिफ्टी के लॉट साइज में कोई बदलाव नहीं किया गया है. लॉट साइज में हुआ ये बदलाव 26 अप्रैल से प्रभावी होगा.
NSE ने कहा है कि 25 अप्रैल को एक्सपायर हो रहे निफ्टी 50 डेरिवेटिव के मार्केट लॉट में कोई बदलाव नहीं किया गया है. 26 अप्रैल से जो ट्रेडिंग होगी वह संशोधित लॉट साइज में होगी. संशोधित लॉट साइज वाला पहला साप्ताहिक एक्सपायरी कॉन्ट्रैक्ट 2 मई को एक्सपायर होगा. वहीं, संशोधित लॉट साइज वाला मासिक एक्सपायरी कॉन्ट्रैक्ट 30 मई को एक्सपायर होगा.
आपके मन भी हैं स्टॉक्स, म्युचुअल फंड्स, इनकम टैक्स और फाइनेंशियल प्लानिंग को लेकर कोई सवाल? दिग्गज एक्सपर्ट्स से पूछें अपने सवाल, डाउनलोड करें Money9 सुपर ऐप