F&O Trading: शेयर बाजार के निवेशकों के लिए जरूरी खबर है. अब देश का सबसे बड़ा स्टॉक एक्सचेंज एनएसई एफएंडओ निवेश के घंटे बढ़ाने पर विचार कर रहा है. अगर ये नया नियम लागू हो जाता है तो एफएंडओ के निवेशकों को निवेश के लिए पहले से ज्यादा टाइम मिल सकेगा. इतना ही नहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज आधी रात तक कारोबार करने का विकल्प दे सकता है.
ईटी की रिपोर्ट के अनुसार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने जो प्रस्ताव दिया है उसमें सुबह 9:15 बजे से दोपहर 3:30 बजे के बाद यानी शेयर मार्केट क्लोज होने के बाद भी एफएंडओ में कारोबार किया जा सकता है. बताया जा रहा है कि शाम 6 बजे से 9 बजे के बीच ट्रेडिंग का समय दिया जा सकता है.
आधी रात तक बढ़ सकता है समय
इस रिपोर्ट में कहा गया है कि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज निवेश के समय को आधी रात तक बढ़ा सकता है. एनएसई एफएंडओ के कारोबार सत्र को आधी रात यानी 11:30 बजे तक बढ़ाने पर विचार कर सकता है. दरअसल, ग्लोबल रिएक्शन के हिसाब से निवेशकों को ट्रेड करने के लिए ट्रेडिंग का समय बढ़ाए जाने पर विचार किया जा रहा है. गौरतलब है कि मौजूदा समय में अमेरिकी बाजार खुलने से पहले भारतीय एक्सचेंज बंद हो जाते हैं. ऐसे में ग्लोबल मार्केट और भारतीय बाजार के कारोबार में समय का बड़ा अंतर हो जाता है.
स्टॉक ट्रेडिंग के समय भी बढ़ेंगे
ट्रेडिंग का समय बढ़ने से बाजार में कारोबार की मात्रा भी बढ़ेगी. सूत्रों के अनुसार, एनएसई ने अपना प्रस्ताव दे दिया है और मंजूरी का इंतजार कर रहा है. दूसरी तरफ, नियामक ने पहले ही ऐसे नियम बना लिए हैं, जो एक्सचेंजों को एफएंडओ ट्रेडिंग रात 11:55 बजे तक और स्टॉक ट्रेडिंग शाम 5 बजे तक खुला रखने की अनुमति देते हैं. यानी कुल मिलकर जल्दी ही इस नियम में बदलाव हो सकता है.