घरेलू शेयर बाजार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने 13 नए अनुबंध जारी करते हुए वायदा एवं विकल्प खंड का विस्तार किया है. इस कदम से निवेशकों को जोखिम से निपटने में मदद मिलेगी. एनएसई की ओर से जारी बयान के अनुसार, इससे वह अब वायदा एवं विकल्प खंड में 28 उत्पाद पेश करता है। 13 नए अनुबंध एक किलो सोना वायदा, सोना मिनी वायदा, चांदी मिनी वायदा, तांबा वायदा, जस्ता वायदा, सोना गिनी (8 ग्राम) वायदा, एल्युमीनियम वायदा, एल्युमीनियम मिनी वायदा, सीसा वायदा, सीसा मिनी वायदा, निकल वायदा, जस्ता वायदा और जस्ता मिनी वायदा पर ‘वायदा एवं विकल्प’ हैं।
एनएसई ने कहा कि आज 13 नए अनुबंध के जारी होने के साथ एनएसई मंच पर ऊर्जा, बुलियन और बेस मेटल श्रेणियों में सभी प्रमुख उत्पादों पर वायदा एवं विकल्प उपलब्ध हैं। इससे प्रतिभागियों को मंच पर सभी वस्तुओं में अपने जोखिम से निपटने में मदद मिलेगी. पिछले कुछ दिनों में, एनएसई ने छह नए वायदा एवं विकल्प अनुबंध जारी किए हैं।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के मुख्य व्यवसाय विकास अधिकारी श्रीराम कृष्णन के मुताबिक नए डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट के लॉन्च के साथ ही निवेशकों को अपने जोखिम को सही तरीके से प्रबंधन करने में मदद मिलेगी. बता दें कि एक्सचेंज पर विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक समेत अन्य निवेशकों की भागीदारी बढ़ी है.