आमतौर पर शेयर बाजार में कारोबार सोमवार से लेकर शुक्रवार तक होता है, जबकि शनिवार और रविवार मार्केट बंद रहता है. मगर मार्च में शेयर मार्केट छुट्टी वाले दिन भी खुलेगा. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने बुधवार को घोषणा करते हुए कहा कि 2 मार्च यानी शनिवार को मार्केट खुलेगा. इस दिन एक खास लाइव ट्रेडिंग सेशन आयोजित किया जाएगा. यह सत्र किसी अप्रत्याशित आपदा की स्थिति में एनएसई की तैयारियों का जायजा लेने के लिए आयोजित किया जा रहा है.
एनएसई के विशेष लाइव ट्रेडिंग सत्र को स्टॉक एक्सचेंजों और डिपॉजिटरी के लिए बिजनेस कॉन्टिन्युटी प्लान (बीसीपी) और डिजास्टर रिकवरी साइट (डीआरएस) के हिस्से के रूप में बुलाया गया है. इसका मतलब यह है कि मार्च के पहले शनिवार को शेयर बाजार में छुट्टी नहीं होगी. इस सिलसिले में एनएसई की ओर से एक आधिकारिक सर्कुलर भी जारी किया गया है. विशेष लाइव ट्रेडिंग सेशन में प्राथमिक आधिकारिक वेबसाइट से डिजास्टर रिकवरी साइट पर इंट्रा-डे स्विच होगा. इसके अलावा शनिवार के कारोबारी सत्र को दो भागों में बांटा जाएगा.
दो सेशन में होगी ट्रेडिंग
ट्रेडिंग सत्र का पहला भाग 2 मार्च को सुबह 9:15 बजे शुरू होगा, जो 10 बजे तक चलेगा. इस दौरान कारोबार एनएसई की प्राथमिक वेबसाइट के जरिए किया जाएगा. वहीं दूसरा सेशन एनएसई की डिजास्टर रिकवरी साइट से सुबह 11:30 बजे से शुरू होगा जो करीब एक घंटे तक चलेगा.
विशेष लाइव ट्रेडिंग सत्र के दौरान सभी भविष्य के अनुबंध पांच प्रतिशत ऑपरेटिंग मार्जिन के अंदर उतार-चढ़ाव कर सकते हैं. इसके अलावा, एफएंडओ में सिक्योरिटीज की ऊपरी और निचली सीमा दोनों के लिए 5 प्रतिशत का मूल्य बैंड होगा.
बता दें शेयर बाजार का आखिरी विशेष सत्र एनएसई और बीएसई दोनों की ओर से 20 जनवरी यानी शनिवार को आयोजित की गई थी. क्योंकि 22 जनवरी को अयोध्या राम मंदिर के प्रतिष्ठा समारोह के कारण शेयर बाजार सोमवार को बंद था.
Published - February 15, 2024, 01:58 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।