भारतीय शेयर बाजार में हफ्ते के तीरे दिन भारी उठा पटक जारी रही लेकिन आखिरी घंटों में खरीदारी लौटी तो बाज़ार में तेज़ी लौटी और हरे निशान में बंद हो सके. एफएमसीजी, फार्मा और ऑटो स्टॉक्स में खरीदारी देखने को मिली. बुधवार को कारोबार खत्म होने के बाद बीएसई सेंसेक्स 149 अंकों की तेजी के साथ 65,995 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 62 अंकों के उछाल के साथ 19,632 अंकों पर बंद हुआ. इस कारोबारी माहौल में स्टॉक एक्सपर्ट डॉ. रवि सिंह ने NLC India Limited और Indraprasth Gas limited के शेयरों में खरीद की सलाह दी है.
तेज़ी से बढ़ रहा NLC का शेयर
NLC इंडिया लिमिटेड भारत सरकार की नवरत्न कंपनी है. दो दिन पहले ही खबर आई थी कि कंपनी देश भर में बढ़ती मांग को देखते हुए कई थर्मल पावर प्लांट खोलने जा रही है. इसके बाद इसके शेयरों में अच्छी तेज़ी देखी जा रही है. बुधवार को शेयर 125 रुपए के भाव पर खुला और बाज़ार बंद होने के समय ये 133 रुपए पर पहुंच गया. इसमें 7 फीसदी से ज्यादा की तेज़ी देखी गई. आगे भी इस शेयर में अच्छी बढ़त की उम्मीद की जा रही है और एक्सपर्ट का अनुमान है कि ये 134 रुपए तक का स्तर दिखा सकता है. ऐसे में निवेशक इस लक्ष्य के साथ 122 रुपए पर स्टॉपलॉस लगाकर खरीद कर सकते हैं.
IGL में एक्सपर्ट बुलिश
इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड नेचुरल गैस ड्रिस्ट्रीब्यूशन से जुड़ी भारतीय कंपनी है. IGL दिल्ली-एनसीआर वाले इलाक़े में रसोई गैस और CNG गैस सप्लाई करती है. इसके यहां कई CNG स्टेशन हैं. कंपनी का आउटलुक अच्छा दिख रहा है. वित्त वर्ष 2023 की आखिरी तिमाही में 8 फीसदी का घाटा दर्ज करने के बाद वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही में कंपनी ने 4 फीसदी यानि 438 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफ़ा कमाया है. एक्सपर्ट की सलाह है कि 480 रुपए के लक्ष्य के साथ 445 रुपए पर स्टॉपलॉस लगाकर निवेश किया जा सकता है. शेयर का मौजूदा 460 रुपए है.