स्थिर आर्थिक नीतियों और सामान्य मानसून से मांग बढ़ने की संभावनाएं हैं, जिसके चलते शेयर बाजार में आगे तेजी का माहौल बने रहने की उम्मीद है. ऐसे में ब्रोकरेज कंपनी प्रभुदास लीलाधर ने निफ्टी के इस साल दिसंबर तक 25,800 के लेवल तक पहुंचने की संभावना जताई है. ब्रोकरेज कंपनी ने इस सिलसिले में गुरुवार को एक रिपोर्ट भी जारी की.
रिपोर्ट के मुताबिक निफ्टी इस साल दिसंबर अंत तक अपने मौजूदा स्तर से 3,239.65 अंक यानी 14.35 प्रतिशत तक ऊपर जा सकता है. निफ्टी इस समय 22,570.35 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. ब्रोकरेज कंपनी के हेड ऑफ इंस्टट्यूशनल रिचर्स, अमनीश अग्रवाल ने कहा कि हाल ही में, निफ्टी अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया था, लेकिन बाद में जियो पॉलिटिकल तनाव के बढ़ने, कच्चे तेल और जिंसों की कीमतों में उतार-चढ़ाव और अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दर पर कटौती की कम संभावना के चलते इसमें लगभग चार प्रतिशत की गिरावट आई है. उन्होंने उम्मीद जताई कि दिसंबर 2024 तक निफ्टी 25,810 के स्तर तक पहुंच सकता है.
जून का पहला हफ्ता होगा अहम
रिपोर्ट में कहा गया है कि वर्तमान सरकार के आगे बने रहने और सामान्य मानसून होने से निफ्टी के बढ़ने की संभावना है. इससे मांग में इजाफा होगा. चूंकि इस समय देश भर में आम चुनाव की प्रक्रिया चल रही है और जून के पहले हफ्ते में नई सरकार का गठन होने की उम्मीद है. ऐसे में बाजार के लिहाज से जून का पहला हफ्ता बेहद अहम रहने वाला है. उस दौरान सारी स्थितियां साफ हो जाएंगी.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।