कमोडिटी वायदा बाजार में ट्रेडिंग करने वालों के लिए एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है. नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज यानी एनसीडीईएक्स ने ट्रेडिंग के समय में बदलाव कर दिया है. ट्रेडिंग का समय सभी कमोडिटीज में अब सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक होगा. पहले सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक ट्रेडिंग होती थी. NCDEX ने समय में बदलाव को लेकर सर्कुलर जारी कर दिया है.
प्री ओपन सेशन सुबह 9.45 से 10 बजे तक
सर्कुलर के मुताबिक एक्सचेंज की ओर से सभी कमोडिटीज के लिए प्री ओपन सेशन सुबह 9.45 से लेकर 10 बजे तक रखा गया है. वहीं क्लाइंट कोड मोडिफिकेशन के समय में बदलाव करते हुए सुबह 10 बजे से शाम 5.15 तक कर दिया गया है. ट्रेडिंग टाइम में किया गया बदलाव सोमवार यानी 14 अगस्त 2023 से प्रभावी होगा.
मार्केट एक्सपर्ट अनुज गुप्ता के मुताबिक एक्सचेंज की ओर से समय में किया गया यह बदलाव ट्रेडर्स के लिए काफी फायदेमंद होगा. इसके अलावा मंडियों के कारोबारियों को भी इससे काफी फायदा होने वाला है. उनका कहना है कि मंडियों के व्यापारी अब वायदा बाजार के भाव के अनुरुप बाजार में कारोबार कर सकेंगे. अनुज कहते हैं कि ज्यादातर मंडियां सुबह 10 बजे से लेकर 11 बजे के आस-पास खुलती हैं. ऐसे में ट्रेडर्स के लिए मंडियों और वायदा बाजार के बीच सामंजस्य बनाने में आसानी होगी. उन्होंने कहा कि कारोबार को आसान बनाने के लिए एक्सचेंज की ओर से उठाया गया यह कदम काफी सराहनीय है.
Published - August 1, 2023, 06:20 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।