इलेक्ट्रिक एयर कूलर सिम्फनी (Symphony Electric Air Cooler) का 6 जून 2003 को बीएसई पर 28 पैसे पर बंद हुआ था. छह जून 2023 को ये स्टॉक 880 रुपए पर कारोबार कर रहा है. इस अवधि में इसने अपने निवेशकों को करीब 3,00,000 फीसद का जबरदस्त रिटर्न दिया है. इस हिसाब से अगर किसी निवेशक ने 6 जून 2003 को सिम्फनी के शेयरों में एक लाख रुपए का निवेश किया था आज उसकी रकम 30 करोड़ रुपए से अधिक हो गई है. मल्टीपल रिटर्न देने वाले शेयर को मल्टीबैगर कहते हैं.
दुनिया में भारतीय स्टॉक मार्केट (Indian Stock Market) इस तरह के मल्टीबैगर शेयर देने में सबसे आगे हैं. गोल्डमैन साक्स (Goldman Sachs) की रिपोर्ट के अनुसार दुनिया के 10 बड़े शेयर बाजारों में भारत के शेयर बाजार में सबसे ज्यादा मल्टीबैगर स्टॉक्स (Multibagger Stocks) हैं. जिन 10 बाजारों के बारे में यह विश्लेषण किया गया है उनमें विकासशील बाजारों में भारत, चीन, कोरिया, ब्राजील, दक्षिण अफ्रीका, और ताइवान शामिल हैं जबकि विकसित बाजारों में अमेरिका, यूरोप, जापान और ऑस्ट्रेलिया को शामिल किया गया है.
दुनिया में भारतीय शेयरों का डंका
गोल्डमैन साक्स ने मल्टीबैगर स्टॉक्स (Multibagger Stocks 2023) पर एक एनालिसिस किया है जिसके मुताबिक दुनिया के 10 प्रमुख बाजारों (Major Markets) में भारत में ‘मल्टीबैगर’ शेयर्स सबसे अधिक हैं. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि NSE 500 में शामिल 269 शेयरों ने पिछले 20 सालों में 10 गुना से ज्यादा रिटर्न दिया है जो इस इंडेक्स का 54% है. यह आंकड़ा रिसर्च में शामिल सभी 10 देशों में सबसे ज्यादा है. यानी भारतीय मल्टीबैगर शेयरों ने अब तक सबसे ज्यादा रिटर्न दिया है.
गोल्डमैन साक्स की रिपोर्ट
गोल्डमैन साक्स ने दुनियाभर के 10 प्रमुख विकसित और विकासशील बाजारों में ट्रेड होने वाले 6700 शेयरों पर एनालिसिस किया. इस एनालिसिस में 1500 शेयरों यानी 23% ने साल 2000 से 5 साल के ट्रेडिंग सेशन के दौरान कम से कम 10 गुना रिटर्न दिया है. यानी इसके निवेशक फायदे में ही रहे हैं. वैल्यू के आधार पर ऑस्ट्रेलिया के बाद भारत ने सबसे ज्यादा रिटर्न दिया है.
और क्या है रिपोर्ट में?
इस रिपोर्ट के मुताबिक मल्टीबैगर रिटर्न देने वाली कंपनियों के 60% मल्टीबैगर ने तगड़ा रिटर्न देने के दौरान कम से कम 20% रेवेन्यू ग्रोथ और 30% प्रॉफिट ग्रोथ दर्ज की है. रिपोर्ट के मुताबिक सीमेंट, केमिकल्स, कैपिटल गुड्स, रिटेल और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर ने सबसे ज्यादा रिटर्न दिए.
क्या होते हैं मल्टीबैगर स्टॉक ?
मल्टीबैगर स्टॉक वो स्टॉक हैं जो 100% से ज्यादा तक का रिटर्न देते हैं. यानी ये स्टॉक अपने निवेशकों को मालामाल कर देते हैं. अगर कोई स्टॉक अपनी वैल्यू से दोगुना ज्यादा रिटर्न देता है तो उसे टू-बैगर स्टॉक कहा जाता है, जबकि अगर कोई स्टॉक 10 गुना ज्यादा रिटर्न देता है तो उसे टेन-बैगर स्टॉक कहा जाता है.
सिम्फनी ने निवेशकों को किया मालामाल
उदहारण के तौर पर इलेक्ट्रिक एयर कूलर (Electric Air Cooler) बनाने वाली कंपनी सिम्फनी (Symphony Limited) के शेयर्स ने अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है. इस कंपनी के शेयर 28 पैसे से करीब 880 रुपए पर पहुंच गए. आज भी इसके शेयर 30.05 रुपए की बढ़ोतरी के साथ 880.70 के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं. लंबी अवधि में सिम्फनी के शेयर अपने निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुए हैं. एक्सपर्ट्स भी इसे जोरदार मुनाफा के लिए होल्ड की सलाह देते हैं.
इलेक्ट्रिक एयर कूलर सिम्फनी का शेयर 6 जून 2003 को बीएसई पर 28 पैसे पर बंद हुआ था. छह जून 2023 को ये स्टॉक 880 रुपए पर कारोबार कर रहा है. इस अवधि में इसने अपने निवेशकों को करीब 3,00,000 फीसद का जबरदस्त रिटर्न दिया है. इस हिसाब से अगर किसी निवेशक ने 6 जून 2003 को सिम्फनी के शेयरों में एक लाख रुपए का निवेश किया था आज उसकी रकम 30 करोड़ रुपए से अधिक हो गई है. मल्टीपल रिटर्न देने वाले शेयर को मल्टीबैगर कहते हैं.
वहीं, पिछले 15 साल में भी इस शेयर ने अपने निवेशकों को 22,197 फीसद का रिटर्न दिया है. 11 जुलाई 2008 को इसके शेयर 3.80 रुपए पर कारोबार कर रहे थे. इस हिसाब से अगर किसी ने 2008 में इसमें 1 लाख रुपए निवेश किया होता तो आज उसकी रकम बढ़कर 2.23 करोड़ रुपए से अधिक हो गई होती. पिछले एक महीने में ये स्टॉक करीब 14 फीसद गिरा है जबकि 6 महीने में इसमें 10 फीसद की गिरावट आई है. वहीं, पिछले एक साल में इसके शेयरों में 14 फीसदी से अधिक की गिरावट आई है. इस स्टॉक का 52 वीक का हाई 1,219.00 रुपए और लो 820.60 रुपए रहा है. हालांकि पिछले एक महीने में ये स्टॉक करीब 14 फीसद गिरा है जबकि 6 महीने में इसमें 10 फीसद की गिरावट आई है. वहीं, पिछले एक साल में इसके शेयरों में 14 फीसदी से अधिक की गिरावट आई है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।