वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनी मोबिक्विक ने जून में समाप्त चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में तीन करोड़ रुपए का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया है. यह पहला मौका है जब कंपनी ने किसी तिमाही में एकीकृत मुनाफा कमाया है. मोबिक्विक की सह-संस्थापक एवं मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) उपासना टाकू ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा कि मोबिक्विक पहली वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनी है जिसने एकीकृत मुनाफा कमाया है. कंपनी को यह रफ्तार पूरे साल के दौरान जारी रहने की उम्मीद है.
गौरतलब है कि मोबिक्विक की गिनती देश की दिग्गज मोबाइल
वॉलेट कंपनी में की जाती है. यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसने अपने यूजर्स के लिए मोबाइल रिचार्ज से लेकर ऑनलाइन पेमेंट तक की सुविधा को बेहद आसान बना दिया है. इतना ही नहीं, भारत में विदेशी मोबाइल वॉलेट प्लेटफॉर्म के बीच मोबिक्विक ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है. कंपनी ने बहुत कम समय में खुद को बड़ा ब्रांड बना लिया है. कंपनी का दावा कि है कि प्लेटफॉर्म से 10 करोड़ से अधिक यूजर और 30 लाख कारोबारी जुड़े हैं. इतना ही नहीं, मोबिक्विक यूनिकॉर्न क्लब का हिस्सा भी रह चुका है.
उपासना टाकू ने इस मुनाफे के बाद यह उम्मीद जताई कि जल्द अन्य स्टार्टअप कंपनियां भी मुनाफे में आएंगी. उन्होंने कहा,’तिमाही के दौरान हमारी आमदनी 68 प्रतिशत बढ़कर 177 करोड़ रुपए पर पहुंच गई.’ मार्च तिमाही में कंपनी का राजस्व 160 करोड़ रुपए रहा था. उन्होंने कहा कि कंपनी अपना आधा कारोबार भुगतान सेवाओं से हासिल करती है. यह भुगतान मुख्य रूप से वॉलेट सेवाओं के जरिये किया जाता है. शेष आधा कारोबार वित्तीय सेवाओं के वितरण से आता है. कंपनी के फिलहाल 14 करोड़ पंजीकृत प्रयोगकर्ता हैं। इसके अलावा कंपनी के भागीदार दुकानदारों की संख्या 40 लाख है.