हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में एक बार फिर ऐतिहासिक तेज़ी आई. बीएसई का सेंसेक्स 529 अंक उछल कर 66,590 अंक पर बंद हुआ. वहीं, एनएसई का निफ्टी पहली बार 156 अंक की तेजी के साथ 19,721 अंक पर बंद हुआ. बाजार की इस तेजी में आईटी और बैंकिंग स्टॉक्स का महत्वपूर्ण योगदान रहा. इस शानदार तेजी से निवेशकों की सोमवार को करीब 5 लाख करोड़ रुपए की बंपर कमाई हुई. इस कारोबारी माहौल में कुछ निवेशक डर रहे हैं कि ऐसी तेज़ी में कौन सा स्टॉक चुनें, तो स्टॉक एक्सपर्ट अनुज गुप्ता चुन-चुन कर कुछ ऐसे शेयर लाए हैं जो आपको बाजार की इस ऊंचाई में भी मुनाफ़ा दिला सकते हैं.
MAHABANK देगा मुनाफ़ा बैंक ऑफ महाराष्ट्र (MAHABANK) ने 31 मार्च 2023 को ख़त्म हुई तिमाही में साल दर साल आधार पर क़रीब 840 करोड़ रुपए का मुनाफा दर्ज किया जो पिछले साल की तुलना में 136 फीसद अधिक है. इन दिनों बैंकिंग स्टॉक अच्छी तेज़ी दिखा रहे हैं और मुनाफ़ा बनाने के लिए इस बैंक में निवेश किया जा सकता है. एक्सपर्ट ने 28 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 40 रुपए का लक्ष्य रखकर इस शेयर के खरीद की सलाह दी है. अभी इस शेयर का भाव 32 रुपए है.
FSL में होगा फ़ायदा Firstsource Solutions Ltd आरपी-संजीव गोयनका ग्रुप की बिजनेस प्रोसेस मैनेजमेंट कंपनी है. इस कंपनी का प्रदर्शन मज़बूत नज़र आ रहा है जिसे देखते हुए 166 रुपए के लक्ष्य के साथ 129 रुपए पर स्टॉपलॉस लगाकर इसमें निवेश की सलाह दी गई है. अभी इसका शेयर 139 रुपए के आसपास चल रहा है.
चमक रहा Hindustan Copper हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड (Hindustan Copper Ltd.) तांबे का खनन करके उसके प्रॉडक्ट और मार्केटिंग करने वाली सरकारी क्षेत्र की कंपनी है. लंबी अवधि का निवेश करने वालों की ये पसंदीदा कंपनी है और बीते एक साल में इसने निवेशकों क़रीब 33 फीसदी का मुनाफ़ा दिलाया है. इस कंपनी में अभी निवेश के मौके हैं और इसमें 144 रुपए का लक्ष्य रखकर खरीद की जा सकती है. इसके लिए 114 रुपए पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह दी गई है. वहीं अभी इस शेयर का मौजूदा भाव 123 रुपए के क़रीब है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।