आईपीओ बाजार में रौनक बनी हुई है और अब ऐसा लगता है कि एसएमई क्षेत्र अच्छी पकड़ बना रहा है. एसएमई बोर्ड पर गुरुवार को तीन आईपीओ (IPO) शानदार प्रीमियम पर लिस्ट हुए. इससे निवेशकों को पहले ही दिन अच्छी कमाई हो गई. एसएमई को आईपीओ से तो पैसा मिल ही रहा है, साथ ही बैंक और एनबीएफसी ने भी इन्हें काफी कर्ज दिया है. इसका मतलब है इन व्यवसायों में पूंजी की कमी नहीं है जो कारोबार के लिए अच्छा है. आइए एक नजर डालते हैं आज लिस्ट हुए IPO पर.
एसेन स्पेशलिटी फिल्म्स
एसेन स्पेशलिटी फिल्म्स की बात करें तो यह IPO इश्यू प्राइस के मुकाबले 30.8% के प्रीमियम पर लिस्ट हुआ. कंपनी ने 101-107 रुपये प्रति शेयर का इशू प्राइस बैंड तय किया गया है. यह NSE SME पर 140 रुपए प्रति शेयर पर सूचीबद्ध हुआ है. कंपनी ने आईपीओ से 66 करोड़ रुपए जुटाए हैं और जिसमें 50 करोड़ रुपए का ताजा इश्यू है. इसका इस्तेमाल कर्ज चुकाने और कार्यशील पूंजी के लिए किया जाएगा. एसेन सेपशियल्टी फिल्म्स होम फर्निशिंग के कारोबार में है.
ग्रीनशेफ अप्लायंसेज
ग्रीनशेफ अप्लायंसेज 19.5 फीसद के प्रीमियम पर लिस्ट हुआ है. कंपनी का इश्यू प्राइस बैंड 82-87 रुपए प्रति शेयर था. हालांकि, यह NSE SME पर 104 रुपए प्रति शेयर पर सूचीबद्ध हुआ. कंपनी ने आईपीओ से 53.62 करोड़ रुपए जुटाए और यह सब एक ताजा इश्यू है. इस पैसे का इस्तेमाल नए प्लांट और मशीनरी पर खर्च के लिए किया जाएगा. वहीं, इसका इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूर लिए भी किया जाएगा. ग्रीनशेफ एप्लायंसेज रसोई उपकरण बनाती है.
मैगसन रिटेल
मैगसन रिटेल को 40 फीसद की बढ़त के साथ बंपर लिस्टिंग मिली है. इसकी कीमत 65 रुपए प्रति शेयर थी और यह एनएसई एसएमई पर 91.15 रुपए प्रति शेयर पर सूचीबद्ध हुआ है. कंपनी ने फ्रेश इश्यू से 13.74 करोड़ रुपए जुटाए हैं. इस राशि का इस्तेमाल नए स्टोर, स्टोरेज यूनिट्स खोलने के लिए किया जाएगा. मैगसन रिटेल विशेष भोजन, फ्रोज़न भोजन और के वितरण और खुदरा कारोबार में है.
इन IPO पर एक्सपर्ट की राय जानने के लिए देखिए हमारा खास शो वाह… क्या IPO है-