Larsen & Toubro Ltd यानी L&T ने 10,000 करोड़ रुपए के बायबैक लाने का ऐलान कर दिया है. कंपनी के इतिहास का यह पहला बायबैक है. कंपनी के बोर्ड ने मंगलवार को इसके लिए मंजूरी दी. अभी L&T की बाजार कीमत 2561 रुपए है यानी अगर 3000 रुपए पर कंपनी बायबैक करती है तो मौजूदा निवेशकों को अच्छा फायदा हो सकता है.
इस बायबैक के जरिए कंपनी 3.33 करोड़ शेयरों को निवेशकों से वापस खरीदेगी. बायबैक का प्राइस अधिकतम 3,000 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है. इसके अलावा बोर्ड ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 6 रुपए के स्पेशल डिविडेंड देने का भी ऐलान किया है.
कब है रिकॉर्ड डेट?
इस डिविडेंड के लिए 2 अगस्त रिकॉर्ड डेट तय की गई है. कंपनी के बोर्ड ने इसके अलावा वित्त वर्ष 2023 के लिए 6 रुपए के स्पेशल डिविडेंड देने का भी ऐलान किया है.
इससे पहले कंपनी ने 19 जनवरी, 2019 को 9,000 करोड़ रुपए के शेयर बायबैक का प्रस्ताव रखा था, लेकिन नियमों के उल्लंघन का हवाला देते हुए मार्केट रेगुलेटर SEBI ने इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया था. SEBI नियमों के मुताबिक बायबैक के बाद कंपनी के कंसोलिडेटेड कर्ज का अनुपात कंपनी के पेडअप कैपिटल और फ्री रिजर्व से दो गुना ज्यादा होता.
क्या होता है बायबैक?
जब कंपनी ओपन मार्केट में उपलब्ध शेयरों की संख्या को घटाने के लिए अपने शेयरों की खरीद करती है तो उसे बायबैक या शेयर पुनर्खरीद कहा जाता है. कंपनी कई वजहों से शेयरों की पुनर्खरीद करती है जैसे कि आपूर्ति घटाकर उपलब्ध शेष शेयरों की वैल्यू को बढ़ाना या कंट्रोलिंग स्टेक यानी नियंत्रणकारी हिस्सेदारी से दूसरे शेयरधारकों को वंचित करना. शेयरों के बायबैक से यह भरोसा बनता है कि कंपनी के पास पर्याप्त नकदी है और आर्थिक लिहाज से वह मजबूत है.