बाजार में सुस्त रुख के विपरीत भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के शेयर में शुक्रवार को लगभग 10 फीसद की तेजी आई. बीएसई में LIC का शेयर 9.69 फीसद उछलकर 677.65 रुपए पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 10.35 फीसद बढ़कर 681.80 रुपए पर पहुंच गया था. एनएसई में एलआईसी का शेयर 9.71 फीसद चढ़कर 677.70 रुपए पर बंद हुआ.
इसके साथ, कंपनी का बाजार मूल्यांकन 37,855.12 करोड़ रुपए बढ़कर 4,28,613.47 करोड़ रुपए पर पहुंच गया.
अत्यधिक उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 47.77 अंक यानी 0.07 फीसद की गिरावट के साथ 65,970.04 पर बंद हुआ. निफ्टी 7.30 अंक यानी 0.04 फीसद फिसलकर 19,794.70 पर पहुंच गया.
बीमा क्षेत्र की दिग्गज कंपनी एलआईसी ने चालू वित्त वर्ष में नए कारोबार से प्रीमियम में दहाई अंक की वृद्धि हासिल करने के उद्देश्य से आने वाले महीनों में तीन-चार नए उत्पाद पेश करने की योजना बनाई है.
एलआईसी के अध्यक्ष सिद्धार्थ मोहंती ने कहा कि पिछले वर्ष की तुलना में दहाई अंक में वृद्धि का लक्ष्य रखा गया है. इसे हासिल करने के लिए योजना बनाई गई है. व्यक्तिगत खुदरा व्यापार में तेजी दिख रही है. बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए एलआईसी कुछ नए आकर्षक उत्पाद पेश करने जा रही है. इसमें सुनिश्चित रिटर्न देने वाले उत्पाद बाजार में खलबली मचाएंगे.
Published - November 25, 2023, 01:49 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।