सरकारी जीवन बीमा कंपनी एलआईसी (LIC) का वित्तीय प्रदर्शन निवेशकों के लिए चिंता का विषय बन रहा है. शेयर बाजार में सूचीबद्ध होने के बाद कंपनी का शेयर अपने इश्यू प्राइस 949 रुपए से 40 फीसदी लुढ़क चुका है. वहीं अब एलआईसी का न्यू बिजनेस प्रीमियम (NBP) आय भी घट गई है. अप्रैल 2023 में एलआईसी का एनबीपी पिछले साल इसी महीने की तुलना में 50.41 प्रतिशत घटकर 5,810.1 करोड़ रुपए पर आ गया. यानी इसमें 30% की बड़ी गिरावट हुई है. इस कमी की मुख्य वजह ग्रुप सिंगल प्रीमियम में आई तेज गिरावट है. इस वजह से बृहस्पतिवार को भी कंपनी का शेयर गिरावट में रहा.
कैसा रहा प्रदर्शन?
एलआईसी का पर्सनल सिंगल प्रीमियम अप्रैल में 23.07 प्रतिशत गिरकर 1,014.47 करोड़ रुपए पर आ गया है जबकि ग्रुप सिंगल प्रीमियम 65.76 प्रतिशत गिरकर 2,899.63 करोड़ रुपए रहा. हालांकि वित्त वर्ष के शुरुआती महीनों में ज्यादातर बीमा कंपनियों का कारोबार सुस्त रहता है लेकिन इस बार गिरावट की बड़ी वजह यह भी है कि सरकार ने महंगी बीमा पॉलिसियों पर टैक्स का का ऐलान किया है. दरअसल, केंद्रीय बजट 2023-24 में सरकार ने 5 लाख रुपए से ऊपर के बीमा प्रीमियम की आय पर टैक्स लगाने का प्रस्ताव पास किया था, जिसका असर बीमा कारोबार पर दिख रहा है.
प्राइवेट कंपनियों का प्रदर्शन
दूसरी तरफ निजी क्षेत्र की कंपनियों में 8.5 की बढ़ोतरी हुई है. प्राइवेट सेक्टर की कंपनियों के ग्रुप सिंगल प्रीमियम में 15 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है जबकि ग्रुप नॉन सिंगल प्रीमियम में 50.47 फीसदी की बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. एसबीआई लाइफ का न्यू बिजनेस प्रीमियम 8 फीसदी बढ़ा है, लेकिन इसमें ग्रुप सिंगल प्रीमियम में 11.4 फीसदी गिरावट और ग्रुप नॉन सिंगल प्रीमियम में 59.12 फीसदी गिरावट दर्ज की गई है. इसके अलावा, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के न्यू बिजनेस प्रीमियम में अप्रैल महीने में 17 फीसदी गिरावट आई है.
क्या है एनबीपी?
बीमा कंपनियों को नई पॉलिसियों के बेचने से जो आमदनी होती है उसे न्यू बिजनेस प्रीमियम (NBP) आय कहते हैं. बीमा कंपनियां सिंगल प्रीमियम और एक से ज्यादा प्रीमियम वाली पॉलिसियों की गणना करके अपने वित्तीय प्रदर्शन का तुलनात्मक आकलन करती हैं.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।