LIC Stake in JFSL: लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) को जियो फाइनेंशियल सर्विसेज में 6.660 फीसद हिस्सेदारी मिली है. एलआईसी ने ये हिस्सेदारी डिमर्जर प्रक्रिया के जरिए हासिल की है. रिलायंस इंडस्ट्रीज से डीमर्जर होकर अलग हुई कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज की कल ही शेयर बाजार में बीएसई और एनएसई पर लिस्टिंग हुई है.
एलआईसी ने मार्केट रेगुलेटर सेबी को इस बात की जानकारी दी है. आज इसका आधिकारिक पत्र भी सामने आ गया है. इस पत्र के अनुसार, लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने जियो फाइनेंशियल सर्विसेज में हिस्सेदारी ली है.
जियो फाइनेंशियल के शेयर्स का क्या है हाल?
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज मार्केट में लिस्ट हो गई है. कल लिस्टिंग के बाद से आज दूसरे दिन भी इसके शेयर्स में 5 फीसदी का लोअर सर्किट लगा है. एनएसई पर JFSL का शेयर आज लाल निशान में 12.45 रुपए या 5 फीसद की गिरावट के साथ 236.45 पर बंद हुआ है, जबकि BSE पर 12.55 रुपए या 4.99 फीसद की गिरावट के साथ ये शेयर 239.20 रुपए प्रति शेयर पर बंद हुआ है.
LIC के शेयरों में दिख रहा एक्शन
एलआईसी के शेयर में आज एक फीसद से ज्यादा की बढत रही है. आज एलआईसी का शेयर 11.10 रुपये या 1.70 फीसद की तेजी के साथ 663.25 रुपए प्रति शेयर पर बंद हुआ है.